Business Idea: थोड़े निवेश में करना चाहते हैं लाखों में कमाई? तो मार्केट के इस प्रोडक्ट का करें बिजनेस

 
Business Idea: थोड़े निवेश में करना चाहते हैं लाखों में कमाई? तो मार्केट के इस प्रोडक्ट का करें बिजनेस

Business Idea: आज के समय में नौकरी करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। 8 से 9 घंटे ऑफिस में ढेर सारी मेहनत करने के बाद भी वो इनकम नहीं हो पाती जितने की जरूरत होती है। ऐसे में इंसान फिर बिजनेस की तरफ भागता है। अगर आपके मन में भी बिजनेस करने की तरकीब है और साथ में आपके पास एक अच्छा Business Idea है तो एक आपको एक बार रिस्क लेकर बिजनेस शुरू कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योकि अगर आपका ये बिजनेस चल पड़ा तो नौकरी करन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां हम आपको एक ऐसा बिजनेस बताने जा रहे हैं जो कम निवेश में आपको ज्यादा लाभ दे सकता है।

इस बिजनेस से कम निवेश में करें लाखों में कमाई

आज के समय में लोग अपनी सेहत का ध्यान खूब रख रहे हैं। इसलिए मार्केट में उससे जुड़े खान-पान की चीजों की डिमांड भी बढ़ गई है। सेहतमंद चीजों में दलिया भी आती है जो गेहूं से बनती है। प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार के तहत आपको दलिया की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का Business Idea के बारे में सोचना चाहिए। इसके लिए आपको कम से कम 500 वर्ग फीट की जमीन चाहिए होगी जिसपर आप यूनिट लगाने के लिए बिल्डिंग शेड का निर्माण कर सकते हैं। इन सभी चीजों में लगभग 1 लाख रुपये का खर्चा आएगा। बिजनेस के जरूरी इक्विपमेंट खरीदने के लिए लगभग 1 लाख रुपये लगेंगे और 40 हजार रुपये यूनिट के वर्किंग कैपिटल के लिए चाहिए होगा। इसका मतलब आपको दलिया की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कम से कम 2 लाख 40 हजार रुपये की जरूरत होगी। इस खर्चे के साथ आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: थोड़े निवेश में करना चाहते हैं लाखों में कमाई? तो मार्केट के इस प्रोडक्ट का करें बिजनेस

दलिया की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बाद बिजनेस चलने की संभावना पूरी की पूरी है। ऐसा इसलिए क्योकि मार्केट में इसकी खूब डिमांड है और गांव हो या शहर लोग दलिया जरूर खाते हैं। अगर आप इस यूनिट का प्रोडक्शन करते हैं तो सालाना 600 क्विंटल दलिया का उत्पादन होगा। 1200 रुपये की कीमत के हिसाब से उत्पादन की पूरी कीमत 7,19,000 रुपये यानी पूरी 7 लाख 19 हजार रुपये होगी। प्रोजेक्टेड सेल कॉस्ट 8,50,000 रुपये होगी और ग्रॉस सरप्लस 1,31,000 रुपये होगी। पूरा कैलकुलेशन करने के बाद नेट सरप्लस 1,16,000 रुपये निकलेगी यानी आपकी सालाना कमाई 1 लाख 16 हजार के आसपास होगी।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: इस बिजनेस से हर महीने कमाइए डेढ़ लाख रूपए, जानें डेयरी फार्मिंग करने का आसान तरीका

Tags

Share this story