Business Idea: इस बिजनेस आइडिया की मदद से हर दिन होगी 4 हजार रुपये से ज्यादा कमाई
हर आईडिया एक प्लान को जन्म देता है। एक तरक्की के तरफ कदम उठाता है। कोरोना महामारी के बाद देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर आप भी इस बेरोजगार के लिस्ट में हैं आपके पास भी किसी भी तरह का कोई काम नहीं है। तो हम आपको एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे।
बिजनेस एक रिस्क पर निर्भर होता है। बिजनेस में रिस्क थोड़ा ज्यादा होता है, पर मुनाफा काफी अच्छा होता है। अक्सर लोग केला को सिर्फ फल के रूप में लेते हैं। लेकिन आज हम आपको जो बिजनेस आइडिया देंगे उसके मुताबिक केले का चिप्स बना कर आप हर दिन हजारों रुपयों की कमाई कर सकते हैं।
केले के चिप्स स्वास्थ्य के साथ ही व्रत में भी कई लोगों के लिए फायदेमंद है। इस कारण केले के चिप्स की मांग बाजार में काफी ज्यादा है।
केले के चिप्स का बिजनेस भारत के लिए नया नहीं है। इस वजह से कई बड़ी कंपनियां भी इसको बनाती है। इस प्रोडक्ट के लिए कच्चे केले, नमक, खाद्य तेल और कई तरह के मसालों की जरूरत पड़ेगी। साथ ही कई तरह के मशीन का भी उपयोग किया जाता है।
जिसमें केलों को धोने का टैंक और छीलने की मशीन, केलों के टुकड़ों को काटने वाली मशीन, फ्राइंग मशीन, मसालों को मिक्स करने की मशीन पाउच प्रिंटिंग मशीन और प्रयोगशाला उपकरण हैं।
अगर रुपैया को आंकड़े में रखा जाए तो 50 kg केले के चिप्स बनाने में 3200 रुपये लगेगा। उसे बाजार में बेचे तो 1 किलो बेचने पर 10 रुपये आएगा। तो एक दिन में आसानी से 4000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है।