Business Idea: रक्षाबंधन पर शुरू कर सकते हैं राखी का बिजनेस, कम लागत में कमाएंगे मोटी रकम

 
Business Idea: रक्षाबंधन पर शुरू कर सकते हैं राखी का बिजनेस, कम लागत में कमाएंगे मोटी रकम

Business Idea: रक्षाबंधन का त्योहार भारत में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। 12 अगस्त को देशभर में ये त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार के हिसाब से आपके लिए राखी का बिजनेस सबसे अच्छा हो सकता है। इसमें कम लागत में आपको कई गुना ज्यादा मुनाफा हो होगा।

कैसे करें राखी का बिजनेस?

देश में राखी का अनुमानित सालाना कारोबार 6 हजार करोड़ के आस-पास है। रक्षाबंधन पर व्यापारी मार्केट में तरह-तरह की राखियां लेकर आते हैं जिसे बनाने के लिए एक सेटअप लगाना होता है। राखी के कारोबार में चीन का बड़ा हिस्सा हर साल होता है। मगर आप अपने देश में राखी बनाने का सेटअप लगाकर चीन को मात दे सकते हैं। अलग-अलग डिजाइन और ट्रेंड के हिसाब से राखी को मार्केट में उतारकर आप लागत का कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

अगर आपके पास ऐसा Business Idea है जिसे आप कम पैसों को लगाकर कम दिनों में ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो यही अच्छा समय है। इसमें खास बात ये है कि अगर पैसा कम है तो इस बिजनेस को आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप न्यूनतम 20 से 25 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं। अगर आपने इस काम में अपनी क्रिएटिविटी दिखा दी तो कुछ ही दिनों में लाखों भी कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: रक्षाबंधन पर शुरू कर सकते हैं राखी का बिजनेस, कम लागत में कमाएंगे मोटी रकम

अगर आपके पास मशीन खरीदने के पैसे नहीं हैं तो इस काम को आप घर पर बिना मशीन के कर सकते हैं। बस आपको राखी बनाने की थोड़ी कला सीखनी होगी। जिसके बाद आप कम लागत से ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मार्केट में कार्टून वाली, भगवान की तस्वीर वाली, म्यूजिक लाइट वाली, सोने-चांदी के ब्रेसलेट वाली राखियां खूब बिकने वाली हैं। राखी बनाने के लिए रेशम के धागे, रंगीन ऊन, सजावट के लिए क्राफ्ट का सामान, स्टीकर्स, मोती-सितारे और सुई धागे की जरूरत होगी। इसके जरिए आप राखी को तैयार कर सकते हैं और अपनी क्रिएटिवी के साथ मार्केट में बेच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: PM Mudra Yojana: सरकार की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, हर दिन ग्राहकों की लगी रहेगी लाइन

Tags

Share this story