Business Ideas: बहुत से लोग नौकरी से तंग आ जाते हैं और खुद का बिजनेस करना चाहते हैं। बिजनेस में इंसान अपना खुद का मालिक होता है और मुनाफा भी सैलरी से अधिक होता है। इसलिए आपको अपने मन में बेहतरीन बिजनेस आइडिया रखना चाहिए और फिर उसपर काम करना शुरू कर देना चाहिए।
यहां हम आपको ऐसा ही एक बिजनेस बताने जा रहे हैं जिसे करके आप करोड़पति बन सकते हैं। ये बिजनेस है काली हल्दी की खेती (Black Turmeric Farming) करने का, जो सबसे ज्यादा कमाई करा सकता है। चलिए आपको इसकी डिटेल्स देते हैं…
ये Business Ideas बना सकता है मालामाल
काली हल्दी की खेती करने से किसान को अच्छा मुनाफा दिला सकता है। काली हल्दी के पौधे की पत्तियों में बीच में एक काली धारी होती है। जो अंदर से कालेपन या बैंगनी रंग का पाया जाता है। काली हल्दी की खेती जून के महीने में होती है। जिसकी खेती भुरभुरी दोमट मिट्टी में की जाती है और काली हल्दी की खेती करते समय ये ध्यान रखना जरूरी होता है कि बारिश का पानी वहां ना रुके।
एक हेक्टेयर में काली हल्जी के लगभग 2 क्विंटल बीज लगते हैं। इसकी फसल में सिंचाई की जरूरत नहीं होती है और ना ही कीटनाशक की जरूरत होती है। इसकी अच्छी पैदावार के लिए खेती से पहले गोबर की खाद डालना अनिवार्य है जिससे हल्दी की पैदावार अच्छी हो सके।

सामान्य पीली हल्दी 60 से 100 रुपये प्रति किलो बाजार में मिल जाती है। लेकिन काली हल्दी की कीमत 500 रुपये से 4000 रुपये प्रति किलो तक मार्केट में बिकता है। इसकी सबसे बड़ी बात ये है कि काली हल्दी मुश्किल से मार्केट में उपलब्ध हो पाती है। काली हल्दी का उपयोग आयुर्वेद, होम्योपैथ और अन्य दवाईयां बनाने के उपयोग में आती है।
एक एकड़ में काली हल्दी की खेती करीब 50-60 क्विंटल की हो जाती है। काली हल्दी की कीमत आपको मार्केट में अच्छी मिल सकती है और आपका सारा माल अगर बिकता है तो सोचिए कितना पैसा आएगा। इसकी खेती ज्यादा मुश्किल नहीं है और इसका बिजनेस आपको करोड़पति बना सकता है।
इसे भी पढ़ें: Farmer Scheme : 3 लाख रुपए तक का लोन किसानों को 0% ब्याज पर दे रही है सरकार, तुरंत उठाएं लाभ, जानें प्रक्रिया