Business Ideas: हैंडीक्रॉफ्ट बिजनेस से कर सकते हैं कमाई, जानें इससे जुड़ी 3 काम की टिप्स 

 
Business Ideas: हैंडीक्रॉफ्ट बिजनेस से कर सकते हैं कमाई, जानें इससे जुड़ी 3 काम की टिप्स 

Business Ideas: भारतीय लोग दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले अधिक कलात्मक माने जाते हैं। हम भारतीयों के पास समृद्ध और विविध संस्कृति है। हैंडीक्रॉफ्ट भी उन्हीं में से ही एक है। हैंडीक्रॉफ्ट का अर्थ हाथों से बनी कोई कला। जैसे कि सुंदर रंगों से रंगा हुआ मिट्टी का बर्तन या हाथों से बना हुआ कोई चित्र आदि। हाथों से बनी हुई अलग-अलग तरह की चीजें हैंडीक्रॉफ्ट में शामिल है।इसमें बिजनेस की शुरुआत आप हैंडीक्रॉफ्ट के सामान जैसे चादर, लाइट्स, फर्नीचर, पर्दे, अच्छी पेंटिंग, कलाकृतियां और अपनी पसंद के अन्य चीजों को रखकर कर सकती हैं। अब इन्हें ऑनलाइन बेचना आसान है, अच्छी कमाई भी होती है।

शुरुआत कैसे करें

इसमें पहले अपने पसंद के अनुसार क्रॉफ्ट का चयन करें। व कार्य शुरू करें जिसको आप अच्छे से और खुशी-खुशी करना चाहेंगे। फिर इसको लेकर बजट बनाएं, प्लॉनिंग करें और फिर उसको कैसे और किन लोगों को बेचना है उसको ध्यान में रखकर काम शुरू कर दें। कई ऐसे बिजनेस होते हैं उनका रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। अगर ऐसा करने में परेशानी हो रही है तो किसी के साथ भी जुड़कर काम शुरू कर सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now

कुछ उपयोगी और जरूरी टिप्स

1. अपने ग्राहकों को पहचानें। प्रोडक्ट बनाते समय उनका ध्यान रखें जैसे उनकी पसंद क्या होगी। उनके उत्पाद से उनकी जरूरत की पूर्ति कैसे होगी। इसके साथ ही उसकी कीमत का • ध्यान रखें जैसे स्टूडेंट्स के लिए कोई चीज तैयार कर रहे हैं तो कीमत कम रखनी होगी नहीं तो बिक्री में समस्या होगी।

2. लोगों को ऐसे ब्रांड बहुत पसंद आते हैं जो कि सबसे अलग- हो और बेस्ट प्रोडक्ट से मेल खाते हो। इसलिए हमेशा ब्रांड का नाम ऐसा चुनो जो बाजार में एक नई पहचान दिलाए। ऐसे नाम को ग्राहक हमेशा याद रखते हैं। ब्रांड का नाम चुनते हुए ध्यान 'रखना चाहिए कि ब्रांड का नाम सरल हो और नाम का अर्थ हो।

3. ऑनलाइन मार्केट में ग्राहक प्रोडक्ट की फोटो देखकर ही उसे पसंद और न पसंद करते हैं। इसलिए प्रोडक्ट की अच्छी फोटो खींचकर या खिंचवाकर उसे अपलोड करें। इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग का भी ध्यान रखें। प्रोडक्ट के रिव्यू भी काफी मैटर करते हैं। रिव्यू भी बढ़वा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: किसानों को इंतजार, कब आएगी किस्त ? इस दिन आ सकती है सम्मान निधि

Tags

Share this story