Campa Cola की 50 साल बाद हुई वापसी, 3 फ्लेवर और पांच साइज में होगी उपलब्ध

 
Campa Cola की 50 साल बाद हुई वापसी, 3 फ्लेवर और पांच साइज में होगी उपलब्ध

Campa Cola: अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने भारत के प्रतिष्ठित पेय ब्रांड कैंपा (Campa) के लॉन्च की की घोषणा की है। रिलायंस (Reliance) के साथ करीब आधी सदी पुराने ब्रैंड कैंपा ने भारतीय पेय पदार्थ मार्केट में वापसी की है। शुरुआत में कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने इसे ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ का नाम दिया है।

लॉन्च पर Reliance Consumer Products Limited के प्रवक्ता ने कहा, ‘कैंपा को उसके नए अवतार में पेश करके, हम उम्मीद करते हैं कि अगली पीढ़ी के उपभोक्ता इस प्रतिष्ठित ब्रैंड को अपनाएंगे, युवा उपभोक्ताओं को नया स्वाद पसंद आएगा। तेजी से विकसित हो रहे भारतीय बाजार में खपत अधिक होने के कारण कैंपा के लिए कहीं अधिक अवसर हैं।’

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ani_digital/status/1633806792663654400?s=20

कैंपा पोर्टफोलियो में तीन स्वाद

रिलायंस ग्रुप से जारी एक बयान के मुताबिक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) कैंपा को फिर से बाजार में उतारने की घोषणा की है। कैंपा पोर्टफोलियो के तहत शुरुआत में कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को उतारा गया है। इस ब्रांड का लॉन्च घरेलू भारतीय ब्रांडों को बढ़ावा देने की रणनीति के अनुरूप है।

पांच साइज में होगी उपलब्ध Campa Cola

"द ग्रेट इंडियन टेस्ट" के कैंपा रेंज के तहत पांच पैक साइज का खुलासा किया गया है। पहला साइज है इमीडिएट कंजंप्शन पैक, जिसमें 200 मिलीलीटर कोला होगा। दूसरा है 500ml और 600ml का On-the-go शेयरिंग पैक। इनके अलावा एक लीटर और दो लीटर का होम पैक भी उतारा गया है।

Campa Cola की 50 साल बाद हुई वापसी, 3 फ्लेवर और पांच साइज में होगी उपलब्ध

पेप्सी और कोका कोला को देगा सीधी टक्कर

इंडियन ब्रांड कैंपा को बाजार में उतार कर रिलायंस इंडस्ट्री ने भारतीय पेय पदार्थों की मार्केट में दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों, पेप्सीको और कोका कोला को चुनौती दी है। बाजार के जानकारों का मानना है कि कैंपा सीधे तौर पर पेप्सीको और कोका कोला के मार्केट शेयर सेंध लगाएगी। भारत में अपनी खुद की रिटेल चेन के दम पर रिलायंस इन दिग्गज कंपनियों का मुकाबला करने उतरी है।

यह भी पढ़ें: PF Account- मौज ही मौज!40 साल का इतिहास बदलने से चमकी पीएफ कर्मचारियों की किस्मत, जानिए कैसे हुआ ये अजूबा?

Tags

Share this story