Canara Bank ने होली से पहले दिया अपने ग्राहकों को Gift, पहले से ज़्यादा मुनाफा मिलेगा
होली में अब केवल कुछ ही हफ़्तों का वक्त बाकी रह गया हैं, लेकिन बैंको ने अभी से अपने ग्राहकों को होली का तोहफा देना शुरू कर दिया हैं। केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को उनके निवेश पर दी जाने वाली ब्याज दर में बढ़ोतरी करने फैसला किया था, जिसके कारण अब Canara Bank ब्याजदर में बढ़ोतरी करने वाला देश का लेटेस्ट बैंक बन गया हैं।
सरकारी बैंक ने अलग-अलग मैच्योरिटी अवधि की Fixed Deposite पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करली हैं। Canara Bank की वेबसाइट के मुताबिक, संशोधित दरें 1 मार्च, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं। ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के Fixed Deposite Investment पर लागू होंगी।
केनरा बैंक से पहले भी काफी अन्य सरकारी बैंक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने भी फ़िक्स्ट डिपॉज़िट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। इन बैंकों की सूची में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। मार्केट में प्राइवेट बैंक बहुत सारे हैं और सभी एक से बढ़कर एक अच्छी स्कीम और Interest देने का वायदा करते है।
Canara Bank से कितना ब्याज मिलेगा ?
अगर ब्याज दर की बात करे तो केनरा बैंक 180 दिनों या उससे कम की मैच्योरिटी अवधि वाली Fixed Deposit के लिए 4.40 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करता हैं। उसके साथ ही ग्राहक के 2 से 3 साल की अवधि वाली फ़िक्स्ट डिपॉज़िट पर 5.20 प्रतिशत की दर से ब्याज पा सकेंगे। जिससे ग्राहकों को अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता हैं।
Canara Bank Latest Fixed Deposit Interest Rate (2 करोड़ रुपये से कम)-
7 दिन से 45 दिन- 2.90
46 दिन से 90 दिन- 3.90
91 दिन से 179 दिन- 3.95
180 दिन और 1 साल से कम- 4.40
1 वर्ष -5.10%
1 वर्ष से ज्यादा 2 वर्ष से कम- 5.15%
2 वर्ष से ज्यादा 3 वर्ष से कम- 5.20 %
3 वर्ष से ज्यादा 5 वर्ष से कम-5.45%
5 वर्ष से ज्यादा 10 वर्ष तक- 5.50%
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के इस बैंक पर चला RBI का चाबुक, छीन लिया लाइसेंस
यह भी देखें: