Car Loan: जरूरी बात! लोन लेने के लिए अगर अपनाएंगे ये तरीका, तो आसानी से मिल जाएगा कार पर लोन

 
Car Loan: जरूरी बात! लोन लेने के लिए अगर अपनाएंगे ये तरीका, तो आसानी से मिल जाएगा कार पर लोन

Car Loan: आपको दिन में तरह-तरह की कंपनियों के फोन आते होंगे, जो आपको लोन देने की वकालत करते होंगे. आपने कार लोन (Car Loan) के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन कार पर लोन के बारे में आपमें से ज्यादातर लोग डिटेल में नहीं जानते होंगे. कई बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFCs) कार पर लोन 'लोन अगेंस्ट कार' की पेशकश करती हैं.

सबसे पहले हम आपको बता देते है की कार लोन लेने के लिए किन ज़रूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है. फोटो आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, तीन साल के इनकम टैक्स रिटर्न, तीन महीनों की सैलरी स्लिप, सैलरी अकाउंट स्लिप, कार की RC और कार के इंश्योरेंस पेपर्स आदि जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now

आपको ये सारे पेपर्स कार लोन लेने से पहले ही इकट्ठा कर लेने चाहिए. जिससे लोन लेते समय ऐन वक्त पर कोई परेशानी सामने ना आए. वैसे तो इस समय देश में कई बैंक और एनबीएफसी (NBFCs) ऐसी हैं, जो कार के ऊपर लोन देती हैं. अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत आन पड़े और आपके पास कोई और साधन ना हो. तो आपके सामने कार पर लोन लेने का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

क्या है कार पर लोन की मुख्य पेशकश?

  1. इसमें कार की मौजूदा कीमत के 50 फीसदी से लेकर 150 फीसदी तक का लोन (शर्तें लागू) मिल सकता है.
  2. कार पर लोन 1 से 7 साल की अवधि के दौरान के लिए लिया जा सकता है.
  3. सालाना 13 से 15 फीसदी की दर से आपको कार पर लोन मिल सकता है.
  4. इसके लिए प्रोसेसिंग फीस 1-3 फीसदी के बीच हो सकती है.
  5. आमतौर पर 10 साल से कम पुरानी कारों पर ही लोन अगेंस्ट कार मिल सकता है.
  6. कार पर लोन उन लोगों को मिल सकता है जिनकी नौकरी या बिजनेस जैसा कोई आय का स्थिर सोर्स हो.
  7. 21 साल से लेकर 65 साल तक की आयु के लोगों को ये कार लोन मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: PNB Loan: इन लोन पर पीएनबी दे रहा है शानदार छूट, घर बैठे ऐसे उठाएं फायदा

Tags

Share this story