12 हजार करोड़ को लेकर Air India पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

 
12 हजार करोड़ को लेकर Air India पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

12 हजार करोड़ के टैक्स विवाद मामले में केयर्न एनर्जी (Cairn Energy) ने अमेरिकी कोर्ट में एयर इंडिया पर मुकदमा दर्ज करा दिया है. न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एयर इंडिया की सपंत्ति सीज करने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है. इसमें केयर्न द्वारा कहा गया है कि एयर इंडिया को बकाए रुपये के लिए उत्तरदायी
बनाया जाए.

वहीं एयर इंडिया पर मुकदमा दर्ज होने पर सरकार ने बयान जारी कर कहा कि इससे एयरलाइन की बिक्री पर कोई असर नहीं होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार DIPAM अधिकारियों ने पूरा विश्वास जताया है कि इस मामले से एयर इंडिया के विनिवेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now

ब्रिटिश कंपनी Cairn Energy ने दर्ज कराया है केस

न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ब्रिटिश कंपनी केयर्न एनर्जी (Cairn Energy) की तरफ से एयर इंडिया की सपंत्ति सीज करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. इस केस में कहा गया है कि एयर इंडिया को बकाया रुपया देने के लिए उत्तरदायी बनाया जाए.

वहीं कार्रवाई को लेकर भारत सरकार का कहना है कि वह इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन के निर्णय के तहत अपना रुपया वापस लेने के लिए हम पर दबाव बनाना चाहती है. इसलिए कंपनी ने यह मामला दर्ज कराया है. कोर्ट में दी गई रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया के अलावा BPCL, शिपिंग कॉर्पोरेशन, BEML जैसी कंपनियों की विदेशी संपत्तियों की पहचान भी की गई है. वहीं सरकार ने इन कंपनियों से भी कहा कि वह घबराने नहीं.

आपको बता दें कि 12 हजार करोड़ के टैक्स विवाद मामले में Cairn Energy सरकार से पैसा वसूलने के लिए पीछे लग गई है. भारत सरकार को उसे करीब 12 हजार करोड़ रुपये वापस करने हैं. आपको बता दें कि केयर्न एनर्जी ने विदेशों में भारत सरकार की करीब 5 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की पहचान कर ली है.

ये भी पढ़ें: स्पेस में रहने पर सिकुड़ता है दिल: अमेरिकी वैज्ञानिकों का हैरान कर देने वाला खुलासा

Tags

Share this story