सावधान! एचडीएफसी, एक्सिस, SBI और PNB बैंक के ग्राहकों का खाता खाली कर सकते हैं हैकर

 
सावधान! एचडीएफसी, एक्सिस, SBI और PNB बैंक के ग्राहकों का खाता खाली कर सकते हैं हैकर

Alert: आगर आपका खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई (ICICI), एचडीएफसी (HDFC), एक्सिस बैंक (Axis) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो सावधान हो जाएं. एक जांच में यह सामने आया है कि हैकर ( Hacker) अब इन बैकों (Bank's) के ग्राहकों को अपना निशाना बना सकते हैं, इसलिए किसी की अनजान व्यक्ति की कॉल आने पर पहले बैंक में यह पुष्टि कर लें कि आपको कॉल बैंक की तरफ से ही की गई है या नहीं. ऐसा करने पर आप ठगी का शिकार होने से बच जाएंगेे.

नई दिल्ली की थिंक टैंक साइबरपीस फाउंडेश की कंपनी ऑटोबोट इंफोसेक द्वारा की गई जांच में यह सामने आया है कि हैकर संदिग्ध संदेशों से ग्राहक से आयकर रिफंड के संवितरण के लिए आवेदन करने के लिए कह रहे हैं. आपको बता दें कि ये लिंक आयकर ई-फाइलिंग वेब पेज की तरह ही दिखता है जिसमें ग्राहक धोखा खा जाते हैं और हैकर के जाल में फंस जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये करने को कहते हैं हैकर

इसमें हैकर यूजर्स से कहा जाता है कि हरे रंग पर क्लिक करें और आगे बढ़ें. इसमें यूजर्स को उनका पूरा नाम, पैन नंबर, आधार संख्या, पता, पिनकोड, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, लिंग, वैवाहिक स्थिति और बैंकिंग जैसी जानकारी देने के लिए कहा जाता है. इसके अलावा उनसे खाता संख्या, आईएफएससी कोड, कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि, सीवीवी और कार्ड पिन जैसी जानकारी भी भरने को कहा जाता है. इसके बाद हैकर बड़ी आसानी से आपका खाता खाली कर सकते हैं.

संदिग्ध लिंक अमेरिका और फ्रांस से है जुड़ा

जांच में यह पर्दाफाश किया गया है कि संदिग्ध लिंक अमेरिका और फ्रांस से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह यूजर्स से व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी एकत्र कर रहे हैं. इसमें फंसने से ग्राहकों को भारी नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एसएमएस के साथ साझा लिंक का कोई डोमेन नाम नहीं है.  

रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी किया गया है कि इसका आईपी एड्रेस थर्ड पार्टी की क्लाउड होस्टिंग कंपनी है. जो ग्राहक को गूगल प्ले स्टोर के बजाय किसी थर्ड पार्टी स्रोत से एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहता है जो कि गलत है. वहां उसे वह वेबसाइट सरकारी आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट के समान ही दिखती है और वह फंस सकता है. इसलिए अगर ऐसा कुछ आपसे करने के लिए कहा जाता है तो आप बिल्कुल भी ऐसा न करें.

यह बरतें सावधानियांः

नए नंबर से फोन आए और कहे कि मैं बैक से बोल रहा हूं तो पहले बैंक में कॉल कर के इसकी पुष्टि कर लें.

कोई भी नया व्यक्ति आपसे फोन पर कुछ भी डाउनलोड करने के लिए कहे तो न करें.

बैंक के खाता से संबंधित जानकारी किसी से भी साझा न करें.

सबसे पहले इसकी जनकारी संबंधित बैंक को दें.

ये भी पढ़ें: बेरोज़गार युवाओं को अब सोनू सूद देंगे नौकरी, सोशल मीडिया पर एप लॉन्च कर दी जानकारी

Tags

Share this story