GoAir एयरलाइंस का नाम बदला, जानें इससे यात्रियों को क्या होगा लाभ

 
GoAir एयरलाइंस का नाम बदला, जानें इससे यात्रियों को क्या होगा लाभ

गो एयर एयरलाइंस अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नया प्रयास करती रहती है. GoAir एयरलाइंस ने अपना नाम बदलकर 'Go First' कर दिया है. बताया जा रहा है कि कंपनी अब ULCC (ultra -low-cost carrier) पर जोर दे रही है जिससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके. आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान कंपनी को काफी नुकसान हुआ है इसलिए इस नुकसान की भरपाई करने पर जोर दे रही है.

वाडिया ग्रुप की 15 साल पुरानी एयरलाइंस GoAir अब 'Go First' में बदल गई है. दरअसल 13 मई को कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह GoAir को गो फर्स्ट के रूप में रीब्रांड कर रही है. कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि चाहे वह आपकी सुरक्षा हो, आपका समय हो, या आपकी सहूलियत हो, Go First पर आप हमेशा पहले आओ! अल्ट्रा-लो-कॉस्ट किराए पर लाभ उठाएं ताकि आपकी यात्रा योजनाओं में कभी बाधा न आए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/goairlinesindia/status/1392837559617683462

बता दें कि एयरलाइन ने 2005 में परिचालन शुरू किया था. यह कंपनी 15 सालों का सफर तय कर चुकी है. इस कंपनी में सिर्फ 50 से अधिक विमान हैं. वहीं Indigo एयरलाइंस एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में एक साल बाद शुरू हुई कंपनी थी लेकिन यह कंपनी GoAir से आकार में 5 गुना से ज्यादा है. इसलिए GoAir ULCC (ultra -low-cost carrier) पर फोकस कर रही है.

2500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO होगा लांच

GoAir पब्लिक इश्यू के जरिये प्राइमरी मार्केट से फंड्स जुटाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार GoAir 2500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लांच करने वाली है. जो कि सितंबर 2021 तक लांच किया जा सकता है. इसके बाद इसे आप सब्सक्राइब कर सकते हैं.

आपको बता दें कि मार्च 2020 तक कंपनी पर 1780 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था .सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस IPO के जरिये एकत्र किए गए फंड का प्रयोग अपने कर्ज को चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी.

ये भी पढ़ें: कोविड से जंग में इस लड़के ने भारत को दिए 7 हजार करोड़, जानें कौन है यह शख्स

Tags

Share this story