Child Saving Plan: अगर चाहते हैं बच्चों का भविष्य सुधारना तो आज ही अपनाए ये स्कीम
Child Saving Plan: आज के दौर में यंग कपल्स जब मां-बाप बनने का सोचती है, तो उसी के साथ आने वाले बच्चे से जुड़ी फाइनेंशियल प्लानिंग भी शुरू कर देती है।आजकल बहुत सी चाइल्ड सेविंग स्कीम (Child Saving Schemes} चल रही है उन्हीं में से एक है ये स्कीम।इस स्कीम का खाता पोस्ट आफिस (Post Office) में खुलता है ।इस स्कीम के तहत आपको रोजाना मात्र 67 रूपये जमा कराने होंगे और 5साल बाद आपका बच्चा लखपति बन जाएगा। ये स्कीम आपको लोन और प्रीमैच्योरिटी की सुविधा भी उपलब्ध कराती है ताकि आपको बच्चे के एडमिशन के वक्त किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
Child Saving Plan के लिए पोस्ट आफिस में खुलवाए RD
भारत में स्माल सेविंग के लिए सबसे बढ़िया आप्शन पोस्ट आफिस की सेविंग स्कीम (Post Office Saving Schemes) है। इन्हीं स्कीम में से एक है 5 साल की RD. आप गार्जियन बनकर इस स्कीम के तहत अपने बच्चे का खाता खुलवा सकते हैं। खाता खुलने के बाद आपको इसमें एक निश्चित राशि जमा करनी होगी जिस पर मौजूद नियमों के आधार पर 5.8% ब्याज मिलता है ।यह ब्याज हर तिमाही में आपके खाते में जुड़ेगा।
महीने भर में जमा होंगे बस 2 हजार रुपए
अगर आप अपने बच्चे का खाता इस स्कीम के तहत खुलवाते है तो रोजाना के 67 रूपये के हिसाब से आपको हर महीने मात्र 2 हजार रुपए जमा कराने होंगे।जिस पर आपको 5.8% की दर से ब्याज मिलेगा।जब तक आपका बच्चा 5 साल का होगा उसके खाते में एक अच्छी खासी रकम होगी।
लोन और प्री मैच्योरिटी की सुविधा भी उपलब्ध
एक साल तक लगातार इस स्कीम को चलाने के बाद आप इस स्कीम पर लोन भी ले सकते हैं वहीं 3 साल होने के बाद आप प्री मैच्योरिटी भी ले सकते हैं। ऐसे में आपको बच्चे के एडमिशन के वक्त किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Post Office Scheme - पोस्ट ऑफिस ने कर दी लोगों की मौज, सिर्फ 10000 रूपये लगाकर कमा सकते हैं 16 लाख; जानिए कैसे