Credit Card: एक क्रेडिट कॉर्ड ऐसा भी जो कराएगा “मुफ़्त हवाई यात्रा” , बस आपको ये करना होगा
प्रतियोगिता के इस दौर में सब दूसरे से बेहतर स्कीम आपको देने का वायदा करते हैं। अब मार्केट में एक नया Credit Card आया हैं, वैसे तो आपने काफी क्रेडिट कॉर्ड के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे किसी क्रेडिट कार्ड के बारे में सुना है, जो आपको फ्री में हवाई यात्रा करवाता हो। अब एक क्रेडिट कार्ड ऐसा आया है, जो आपको फ्री फ़्लाइट टिकट देगा।
बस आपको बदले में अपनी कार, बाइक या स्कूटर में पोट्रेल या डीजल भरवाना होगा। यानी इस क्रेडिट कार्ड से आप अपने वाहन में पेट्रोल-डीजल भरवाएं और फ्री में हवाई यात्रा कर पाएंगे। इसमें आपके फायदे की बात ये क्रेडिट कार्ड पर आपको चार गुना ज्यादा रिवार्ड पॉइंट ऑफर करता है और इन्हीं रिवार्ड पॉइंट से आपको फ्री फ्लाइट टिकट मिलेगा।
Indigo Airlines और Indian Oil का गठजोड़
प्रमुख एयरलाइन कम्पनी इंडिगो ने इंडियन ऑयल के साथ पार्ट्नरशिप में Special Credit Card पेश किया हैं। ये है 6ई रिवार्ड्स का-चिंग क्रेडिट कार्ड, जिसके धारक यदि इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से तेल भरवाएंगे। तो उन्हें अतिरिक्त रिवार्ड पॉइंट दिए जाएंगे। इंडियन ऑयल आउटलेट्स से फ्यूल लें, तो कुल खर्च पर उन्हें 4 प्रतिशत तक एक्सीलरेटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
कई बैंकों से हैं गठजोड़
इंडिगो ने अपना का-चिंग क्रेडिट कार्ड के लिए देश के जिन Private Banks से समझौता किया है, उनमें HDFC Bank और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।इसमें आपका एक फायदा और हैं कि आपको इंडिगो की कॉम्प्लीमेंट्री एयर टिकट जैसे कई अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे। इनमें 6ई रिवार्ड्स और 6ई रिवार्ड्स एक्सएल दोनो शामिल हैं। दोनों कार्ड पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रेवल पर बढ़िया रिवार्ड मिलेगा।
कब कर सकते हैं इस्तेमाल ?
इंडिगो का-चिंग क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को वेलकम बेनेफिट देगा। इनमें उन्हें 3,000 रुपये वाला कॉम्पलिमेंट्री एयर टिकट मिलेगा। का-चिंग के ग्राहकों को हर बार कार्ड से खर्च करने पर 6ई रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे। आप इसका इस्तेमाल कभी भी एयरलाइन की टिकट खरीदने में कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी ब्लैकआउट डेट्स नहीं होंगी।
इन चीजों का मिलेगा फायदा
कॉर्डहोल्डरस को इंडिगो पर और भी अन्य कई तरह के फायदे दिए जाएंगे। इनमें कनवीनियेंस फी पर छूट, चेक-इन, सीट सिलेक्शन और कॉम्पलीमेंट्री मील भी शामिल हैं। आपको डाइनिंग, शॉपिंग, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल बिल, युटिलिटीज, फ्यूल और अन्य कैटेगरियों पर और एक्स्ट्रा रिवार्ड मिलेंगे। जिससे आपको यात्रा में कोई दिक़्क़त ना आए।
यह भी देखें: