Credit Card: Axis Bank के क्रेडिट कार्ड के यूज़र्स निकले 20 लाख के पार, जाने क्या है खास

 
Credit Card: Axis Bank के क्रेडिट कार्ड के यूज़र्स निकले 20 लाख के पार, जाने क्या है खास

Credit Card: जाइंट कम्पनी का यह क्रेडिट कॉर्ड आज लोगों को दे रहा है बेहतरीन फ़ीचर्स जिसकी वजह से इस क्रेडिट कॉर्ड (Credit Card) को इस्तेमाल करने वालों की संख्या अब 20 लाख से भी ज़्यादा होती दिख रही है. फ़्लिपकॉर्ड (Flipkart) और (Axis Bank) ने बताया कि उनके सह-ब्रांडे “फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड’ (Flipkart Axis Bank Credit Card) ने 20 लाख कार्ड इनफोर्स (CIF) का आंकड़ा पार कर लिया है.

कब हुई थी इस Credit Card की शुरुआत

यह कार्ड साल 2019 में लॉन्च किया गया था. यह कार्ड पूरे भारत में करीब 18,000 से भी अधिक पिन कोड (PIN Code) के साथ सबसे बाँटे जाने में से एक होने का दावा कर रहां है. इसके एक साल के अंदर-अंदर लगभग 10 लाख Credit Card जारी किए गए हैं. एक्सिस बैंक ने अपने बयान में कहा, कार्ड एक परेशानी मुक्त डायरेक्ट कैशबैक के साथ एक बेहतर अनुभव भी प्रदान करता है.

WhatsApp Group Join Now

क्या है इस Credit Card की विशेषताएं

इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं में सभी खरीदारी पर अनलिमिटेड कैशबैक (Unlimited Cashback) के साथ फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिन्त्रा (Myntra) पर करी जाने वाली खरीदारी पर क़रीब 5 प्रतिशत तक अनलिमिटेड कैशबैक मिलने वाला है. वहीं, क्लियरट्रिप (Cleartrip), क्योरफिट (Curefit), पीवीआर (PVR), टाटा 1 एमजी (Tata 1Mg), उबर (Uber) आदि जैसे ब्रांडों पर 4 फीसदी कैशबैक और अन्य खर्चों पर 1.5% कैशबैक शामिल है.

इस कॉर्ड को कौन कर सकता है अप्लाई

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipcart Axis Bank Credit Card) के लिए वह व्यक्ति अप्लाई कर सकता है. जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये या फिर इससे अधिक है. वहीं बिजनेस/इंडिपेंडेंट अर्नर्स, प्रोफेशनल्स जिनकी मासिक आय 30,000 रुपये या उससे अधिक है. इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है.

कॉर्ड यूजर्स को मिलेंगे यह फ़ायदे

Axis Bank ने अपने एक बयान में बताया कि कार्ड कंसोल फीचर यूजर्स को मासिक स्टेटमेंट एक्सेस करने, ट्रांजैक्शन देखने, बिल भुगतान विकल्पों में से चुनने, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने और फ्लिपकार्ट ऐप (FlipCart) पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स और अन्य मासिक ट्रांजैक्शन की सीमा निर्धारित करने में सक्षम बनाता है. जिससे इनके यूज़र्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

यह भी पढ़े: Share Market: आज सरकारी बैंक के शेयर गए ऊपर, HDFC और Axis Bank में आई गिरावट

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story