Credit Card: एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड से आप हो गए हैं परेशान, तो ऐसे करें कार्ड बंद
कुछ लोग क्रेडिट कार्ड बनवाने के बाद लंबे समय तक इसका इस्तेमाल नहीं करते. फिर वे इसे बंद कराने का फैसला लेते हैं. अगर आप भी अपना क्रेडिट कार्ड किसी वजह से बंद कराना चाहते हैं तो आसानी से ऐसा कर सकते हैं.
बता दें कि अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपना बकाया बिल चुकाना होगा. इसके अलावा आपको अपने क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क भी अदा करना होगा.
अगर आप तय समय पर यह शुल्क अदा नहीं करते हैं, तो यह शुल्क समय के साथ बढ़ता जाता है. इसलिए सबसे पहले आपको अपना बकाया बिल अदा करना होगा.
आप बंद फॉर्म भर सकते हैं और बैंक को भेज सकते हैं.
आप customer care में कॉल कर सकते हैं और उन्हें क्रेडिट कार्ड बंद करने को कह सकते हैं.
आप क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध बैंक की मोबाइल ऐप (mobile app) से भी कर सकते हैं.
आप कार्ड को बंद करने के लिए बैंक को एक ई-मेल भेज सकते हैं.
बैंक की वेबसाइट पर जा कर क्रेडिट कार्ड बंद/रद्द कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अदार पूनावाला को झेलना पड़ा 16 करोड़ का नुकसान, इतने में बेचने पड़े शेयर