Credit Card Offers: ये क्रेडिट कार्ड्स दे रहे शानदार ऑफर, फ्री हवाई टिकट पाने का मौका

 
Credit Card Offers: ये क्रेडिट कार्ड्स दे रहे शानदार ऑफर, फ्री हवाई टिकट पाने का मौका

Credit Card: अगर आप क्रिसमस या नए साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। कुछ क्रेडिट कार्ड आपको घूमने के लिए शानदार ऑफर दे रहे है। जिसमें आपको ट्रैवल बेनिफिट जैसे ऑप्शन भी मिलते है।क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर आप विचार कर सकते हैं। कुछ रिवार्ड क्रेडिट कार्ड हैं, जिनमें आप अर्न रिवार्ड प्वाइंट्स को एयर माइल्स  में बदल कर या होटल, फ्लाइट बुकिंग के बदले कई तरह के ट्रैवल बेनिफिट का लाभ ले सकते है

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

यस बैंक का क्रेडिट कार्ड 
आप यस बैंक  का यस फर्स्ट प्रेफर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते है. इसमें 10 रिवार्ड प्वाइंट्स को एक इंटर माइल या क्लब विस्तारा प्वाइंट में बदला जा सकता है. आप YesRewardz के माध्यम से फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट्स रिडीम कर सकते हैं. तिमाही के दौरान 2 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है। आप ट्रेवल और डाइनिंग पर खर्च किए हर 200 रुपये पर 16 रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्न कर सकते हैं।  सभी कैटेगरी पर खर्च किए 200 रुपये पर हर बार 8 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 999 रुपये रखी गई है।

WhatsApp Group Join Now

सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड 
सिटी बैंक का सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड में आप एयरलाइन ट्रांजैक्शन पर हर 100 रुपये पर 10 एयर माइल्स और अन्य सभी कैटेगरी पर खर्च किए प्रति 100 रुपये पर 4 एयर माइल्स कमा सकते हैं. साथ ही कार्ड जारी होने के 60 दिनों के अंदर 1,000 रुपये खर्च करने पर आपको बेलकम बेनिफिट के रूप में 10,000 एयर माइल्स मिलते हैं. आप हर साल कार्ड रीन्युअल पर 3,000 एयर माइल्स कमा सकते हैं. आप एयर इंडिया, एतिहाद एयरवेज सहित इन एयरलाइनों में अर्नन माइल्स को रिडीम कर सकते हैं. कार्डहोल्डर्स को चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 3000 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें : Railway Rules: ट्रैन में यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ लें ये नियम, नहीं तो पहुंच जाएंगे सीधे जेल, जानें

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story