Credit Card: फ्री में घूम कर आने का है प्लान तो इन क्रेडिट कार्ड का करें यूज, खर्च आएगा ना के बराबर
Credit Card: अगर आप छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। कुछ क्रेडिट कार्ड आपको घूमने के लिए शानदार ऑफर दे रहे है। जिसमें आपको ट्रैवल बेनिफिट जैसे ऑप्शन भी मिलते है।ऐसे में कार्ड यूजर अपनी फ्लाइट और होटल बुकिंग की पेमेंट के लिए प्राप्त किए गये रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं और चुनिंदा प्रोडक्ट्स या ब्रांड्स की खरीदारी के लिए वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ क्रेडिट कार्ड के बारे में जा आपको ये ऑफर्स दे रहे हैं...
यस बैंक का क्रेडिट कार्ड
आप यस बैंक का यस फर्स्ट प्रेफर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते है. इसमें 10 रिवार्ड प्वाइंट्स को एक इंटर माइल या क्लब विस्तारा प्वाइंट में बदला जा सकता है. आप YesRewardz के माध्यम से फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट्स रिडीम कर सकते हैं. तिमाही के दौरान 2 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है। आप ट्रेवल और डाइनिंग पर खर्च किए हर 200 रुपये पर 16 रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्न कर सकते हैं। सभी कैटेगरी पर खर्च किए 200 रुपये पर हर बार 8 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 999 रुपये रखी गई है।
सिटी प्रीमियर माइल्स Credit Card
सिटी बैंक का सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड में आप एयरलाइन ट्रांजैक्शन पर हर 100 रुपये पर 10 एयर माइल्स और अन्य सभी कैटेगरी पर खर्च किए प्रति 100 रुपये पर 4 एयर माइल्स कमा सकते हैं. साथ ही कार्ड जारी होने के 60 दिनों के अंदर 1,000 रुपये खर्च करने पर आपको बेलकम बेनिफिट के रूप में 10,000 एयर माइल्स मिलते हैं. आप हर साल कार्ड रीन्युअल पर 3,000 एयर माइल्स कमा सकते हैं. आप एयर इंडिया, एतिहाद एयरवेज सहित इन एयरलाइनों में अर्नन माइल्स को रिडीम कर सकते हैं. कार्डहोल्डर्स को चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 3000 रुपये रखी गई है।
इस बात का रखें ध्यान
कार्ड चुनते समय, अपने एक्सपेंस पैटर्न को ध्यान में रखें ताकि अधिकतम रिवॉर्ड पॉइंट हासिल किए जा सकें। यदि कोई बार-बार ट्रेवल करता है, तो को-ब्रांडेड कार्ड का विकल्प चुनें। या, यदि कोई किसी विशेष रिटेल आउटलेट पर बार-बार क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है, तो रिटेल आउटलेट को-ब्रांडेड कार्ड मददगार हो सकता है क्योंकि यह अतिरिक्त लॉयल्टी पॉइंट दिला सकता है, जिसे बाद में रिडीम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Railway Rules: ट्रैन में यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ लें ये नियम, नहीं तो पहुंच जाएंगे सीधे जेल, जानें