Credit Card Update: इन बातों का रखेंगे ख्याल तो क्रेडिट कार्ड कभी नहीं बनेगा बोझ, रहेंगे हमेशा टेंशन फ्री, तुरंत जानें
Credit Card Update: आपको Credit Card कार्ड ऑफर करने वाले बैंक के लोग मिल ही जाएंगे.आप भी उनके लुभावने ऑफर के चक्कर में आकार क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं. लेकिन आपने अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल में अगर सावधानी नहीं बरती तो यह आपको भारी कर्ज के जाल में फंस सकते हैं. और कई बार हालात ऐसे होते हैं कि हम चाहकर भी क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर नहीं कर पाते हैं. अगर आप किसी भी वजह से क्रेडिट कार्ड के कर्ज में फंस गए हैं, आज हम आपको इस लेख में इससे बाहर निकलने के ऐसे 4 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप इस मकड़जाल से बच सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड के कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आपको चार बातें समझने की जरूरत है. पहला, अगर आपकी सेविंग्स ज्यादा है, तो मिनिमम अमाउंट से ज्यादा बकाया चुकाए. इससे आपका ब्याज कम होगा. दूसरा डेट स्लोबॉल, इसका मतलब यह कि पहले आप छोटे-छोट कर्ज को पहले चुकाएं. इससे थोड़े सयम बाद बड़े कर्ज को चुकाने के लिए पर्याप्त अमाउंट आपके पास होगा.
क्रेडिट कार्ड डेट से बाहर निकलने के लिए आप क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या कंपनी से बात करें कि आपको रिपेमेंट की शर्तों में क्या और कितनी छूट मिल सकती है. अगर बकाया बिल काफी ज्यादा है तो अधिकांश बैंक इसका रास्ता बना लेते हैं.
क्रेडिट कार्ड के अगर एक से ज्यादा पेमेंट बकाया हैं तो सबसे बेहतर होता है कि डेट कंसॉलिडेशन कराएं. यानी सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स को एक अकाउंट में करा सकते हैं. इससे यह होगा कि आपको अलग-अलग पेमेंट की बजाय एक पेमेंट करना होगा.
क्रेडिट कार्ड का कर्ज आप पर भारी पड़ रहा है, तो ऐसे समय में आपको अपने खर्चे घटाना चाहिए. आपको जैसे ही सैलरी मिले, तो सबसे पहले आप क्रेडिट कार्ड बकाया चुकाने की कोशिश करें. उसके बाद बैलेंस से महीने का बजट बनाएं. खर्चे से पहले बकाया चुकाने की स्ट्रैटजी काफी कारगर है.
इससे आप बहुत सारी चिंताओं से बच जाएंगे.
इस खबर को जनहित में शेयर करें.
ये भी पढ़ें : Ration Card Update: फ्री राशन लेने वालों पर फिर सख्त हुई यूपी सरकार, सरेंडर करना पड़ सकता राशन कार्ड, होगा सर्वे