Dairy Animal Scheme: पशुपालन करने वालों के लिए बड़े काम की है ये स्कीम्स, जानें कैसे उठाएं फायदा

 
Dairy Animal Scheme: पशुपालन करने वालों के लिए बड़े काम की है ये स्कीम्स, जानें कैसे उठाएं फायदा

पशुपालन का गांव की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान होता है. पशु पालन के द्वारा डेयरी फार्मिंग व्यवसाय (dairy Farming Business) गांव के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम तो बनाता ही है उसके साथ साथ खेती के लिए भी लाभदायी होता है. पशुपालन (Animal Husbandry) और कृषि की वजह से कोरोनाकाल में भी भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था नहीं डगमगाई और पूरी मजबूती से खड़ी रही.पशुओं को सुरक्षा कवच प्रदान करने और पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिये कई पशुपालन योजनायें (Animal Husbandry Scheme) चलाई जा रही है. इन योजनाओं को बारे में आपको बताते हैं.

डेयरी उद्यमिता योजना

डेयरी उद्यमिता विकास योजना (Dairy Entrepreneurship Development Scheme) योजना के तहत किसानों या पशुपालकों को 10 दुधारु पशुओं के साथ डेयरी फार्म खोलने के लिये इकाई लागत पर 25 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों से ताल्लुक रखने वाले किसानों को 33 फीसदी तक सब्सिडी का प्रावधान है. बता दें कि इस योजना का लाभ लेकर गांव या शहरों में कोल्ड स्टोरेज यूनिट भी शुरू कर सकते हैं, जिसके लिये सरकार और सहकारी बैंकों से कम ब्याज दरों पर लोन भी दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

Dairy Animal Scheme

Dairy Animal Scheme: पशुपालन करने वालों के लिए बड़े काम की है ये स्कीम्स, जानें कैसे उठाएं फायदा

पशुधन बीमा योजना

पशुओं से जुड़ी समस्याओं और जोखिमों को कम करने के लिये केंद्र सरकार ने पशुधन बीमा योजना (Pashudhan Beema Yojana) की शुरूआत की. इस योजना के तहत 3 साल के लिये बेहद कम ब्याज दरों पर पशुओं का बीमा करवा सकते हैं. इतना ही नहीं, पशुधन बीमा की ब्याज दरों पर भी केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी का प्रावधान है, जिसमें एपीएल और बीपीएल पशुपालकों को 50 प्रतिशत और एससी-एसटी पशुपालकों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान है.

बता दें कि इस योजना के तहत बीमित पशु की मृत्यु होने पर लाभार्थी पशुपालक को 15 दिन के अंदर मुआवजे की रकम प्रदान की जाती है, जिससे पशुपालकों को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है. इस योजना के तहत गाय, भैंस और बकरी जैसे दुधारु पशुओं आदि बीमा कवर प्रदान किया जाता है.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड

किसानों के लिये किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) जैसी ही पशुपालकों की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना है, जिसके तहत पशुपालकों को दुधारु पशुओं की खरीद के लिये 1.60 लाख तक का लोन (Animal Husbandry Loan) दिया जाता है. इस योजना के तहत लाभार्थी पशुपालकों को कार्ड वितरित किये जाते हैं, जिन पर कार्डधारक किसान या पशुपालकों को बिना गांरटी के 7 प्रतिशत ब्याज पर ऋण का प्रावधान है.

इतना ही नहीं, ब्याज की राशि पर पशुपालकों को अन्य 3 प्रतिशत की छूट (Subsidy on Pashu KCC) प्रदान की जाती है. बता दें कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) की मदद से प्रति भैंस 60249 रुपये और प्रति गाय 40783 रुपये का कर्ज दिया जाता है.

ये भी पढें : खुशखबरी: किसानों को पावर स्प्रेयर और नैपसेक स्प्रेयर कृषि यंत्रों पर 50% तक सब्सिडी दे रही सरकार, तुरंत देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story