Daliya Business Idea: लगातार बढ़ रही है इस प्रोडेक्ट की मांग,शुरू करें इसका बिजनेस,कमा सकेंगे लाखों रुपये

 
Daliya Business Idea: लगातार बढ़ रही है इस प्रोडेक्ट की मांग,शुरू करें इसका बिजनेस,कमा सकेंगे लाखों रुपये

Daliya Business Idea: आजकल के दौर में हर कोई अपनी नौकरी से परेशान है।आजकल का युवा वर्ग ज्यादातर खुद का बिजनेस करना ही सही समझता है लेकिन सही बिजनेस आइडिया ने होने के कारण पीछे हट जाते हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोगों का मानना है कि बिजनेस करने के लिए बहुत पैसा चाहिए लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे बहुत से बिजनेस है जिन्हें आप घर से शुरू कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं।आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और घर बैठे अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। ये बिजनेस है दलिया का बिजनेस (Daliya Business Idea)। बता दें कि देश में जिस तरह से लोगों के बीच अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बढ़ रही है,ऐसे में दलिया की डिमांड भी आगे बनी रहेगी।दलिया को गेहूं से तैयार किया जाता है जो कैलोरी के मुख्य स्रोतों में से एक है। इसके अलावा इसमें थोड़ा प्रोटीन भी होता है जो हमारी मसल्स के लिए बेहद जरूरी है।आइए अब विस्तार से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में ..

कैसे बनता है दलिया

जैसा कि हमने बताया कि दलिए का रॉ मेटेरियल गेहूं है. सबसे पहले गेहूं को पानी में धोया जाता है और फिर 5-6 घंटे तक इसे पानी में ही छोड़ दिया जाता है. उसके बाद गेहूं नर्म हो जाता है साथ ही उसका अंकुरण भी हो जाता है. अब इसे सुखाने के लिए धूप में डाल देते हैं. गेहूं को सुखाने के बाद आटे की चक्की में पीसा जाता है. आपको बता दें कि दलिए में से भूसी को अलग नहीं किया जाता है जैसा कि आटे के साथ किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

PM Mudra Yojana स्कीम से ले सकते हैं लोन

खादी व ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत दलिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Daliya manufacturing unit) लगाने पर एक प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, दलिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर कुल खर्च 2.40 लाख रुपये आएगा। अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए फंड नहीं तो आप पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के जरिए लोन ले सकते हैं। प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर आप बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Daliya Business Idea में कितनी लागत,कितनी कमाई

दलिया बनाने व बेचने में कोई बहुत अधिक लागत नहीं आती है। इसके लिए आपको जमीन की जरूरत होगी अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है तो आप इसे रेंट पर ले सकते हैं। इसके बाद उस जमीन पर शेड बनाना होगा। 500 वर्ग फुट जमीन पर आप 1 लाख रुपये में शेड तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा फैक्ट्री के उपकरणों पर 1 लाख रुपये का खर्च आएगा। साथ ही आपको वर्किंग कैपिटल के लिए 40,000 रुपये चाहिए होंगे। यानी कुल मिलाकर आपको कारखाना शुरू करने के लिए 2,40,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा।


Tags

Share this story