DDA Housing Scheme: दिल्ली में अब अपने घर का होगा सपना साकार! हाउसिंग स्कीम का जल्द मिलेगा फायदा, जानें डिटेल्स

 
DDA Housing Scheme: दिल्ली में अब अपने घर का होगा सपना साकार! हाउसिंग स्कीम का जल्द मिलेगा फायदा, जानें डिटेल्स

DDA Housing Scheme: देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Housing Scheme) चल रही है। वहीं अलग-अलग राज्य सरकार भी इसी स्कीम के तहत काम कर रही है। अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA Housing Scheme) भी अब चर्चा में है। दिल्ली विकास प्राधिकरण की स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2001 में आवेदकों के लिए अब खुशखबरी आई है। डीडीए में आवेदन करने वालों को सितंबर, 2022 में विशेष आवास योजना (Special Housing Scheme) के तहत घर मिल जाएगा। डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए 18 अप्रैल, 2021 को ड्रॉ आयोजित हुआ था। चलिए आपको इसकी सभी बातें विस्तार में बताते हैं।

अब दिल्ली में साकार होगा अपने घर का सपना

डीडीए (DDA Housing Scheme) के तहत दिल्ली में कई जगहों पर अलग-अलग कैटेगरी में 18,335 फ्लैट्स की पेशकश हुई थी। वेटलिस्ट के उम्मीदवारों की जानकारी डीडीए वेबसाइट पर मिल जाएगी। यह ड्रॉ आम जनता के लिए लाइव स्ट्रीम के तहत आयोजित हुआ था। इसमें 3 स्वतंत्र पर्यवेक्षकों, हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज और सीनियर डीडीए अधिकारी की देखरेख में हुआ था। राष्ट्रीय स्तर पर 4 अलग-अलग कैटेगरी- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) या जनता फ्लैट, निम्न आय वर्ग(LIG), मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) और उच्च इनकम ग्रुप (HIG) के रूप में बांटी गई थी। इस योजना के तहत दिल्ली के द्वारका, नरेला, जसोला, रोहिणी और दूसरे क्षेत्रों में 18,335 फ्लैट्स बिकने के लिए तैयार हैं।

WhatsApp Group Join Now
DDA Housing Scheme: दिल्ली में अब अपने घर का होगा सपना साकार! हाउसिंग स्कीम का जल्द मिलेगा फायदा, जानें डिटेल्स
Wikipedia

सभी वेटिंग लिस्ट वाले आवेदक को इसी साल 2022 की 16 जुलाई से 15 सितंबर तक डीडीए वेबसाइट लॉगिन करना होगा। यहां डीडीए स्पेशल हाउसिंह स्कीम 2021 के लिए आवेदन कराने के लिए जो धनराशि थी उसे जमा करने का अनुरोध भी किया गया है। जो वेटिंग लिस्टेड आवेदक एमआईजी और एचआईजी कैटेगरी के हैं उन्हें 2 लाख रुपये अपेक्षित रजिस्ट्रेशन के देने हैं। वहीं एलआईजी के लिए 1 लाख रुपये और ईडब्ल्यूएस के लिए 25 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना है। डीडीए के मुताबिक, अगर किसी की रजिस्ट्रेशन धनराशि जमा नहीं हो पाई उन्हें फ्लैट नहीं मिल पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: PM Kusum Scheme: प्रधानमंत्री कुसुम योजना में किसानों को मिलेगा सोलर वाटर पंप कनेक्शन, जानें इसमें कैसे करें आवेदन?

Tags

Share this story