Dhanteras 2023: त्योहारी सीजन में महंगाई के बावजूद निखरा सोना-चांदी, एक्सपर्ट बोले दीवाली के बाद  जारी रहेगी तेजी
 

 
Gold Silver Price: नवरात्रि के आखिरी दिन काम हुए सोने-चाँदी के रेट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट 


Dhanteras 2023: त्योहारी सीजन में गोल्ड ज्वैलरी के बाजार में रौनक आ गई प्रा है। ज्वैलर्स के मुताबिक नवरात्र में सोने के आभूषणें की बिक्री करीब 30% बढ़ी है। आगे भी त्योहारी ग्रा सीजन में बढ़ी मांग और इजरायल- हमास युद्ध के कारण सोने की कीमतों में इजाफे के बावजूद, आभूषणों की बिक्री में तेज बढ़ोतरी होने का अनुमान है। विशेषज्ञों के मुताबिक, त्योहारी सीजन में आभूषणों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी अधिक रह सकती है, जबकि सोने के दाम इस साल अब तक 9% और पिछले एक साल में 20% तक बढ़ चुके हैं।  ज्वैलरी कारोबारी विशाल सोनी का कहना है कि इजरायल और हमास में जंग के कारण एमसीएक्स पर 24 कैरेट वायदा सोना की कीमतें 61,000 प्रति 10 ग्राम के करीब तो खर्राफा बाजारों में 3% जीएसटी जोड़कर गोल्ड की पि कीमतें 63,000 रुपए पहुंच गई है। 39 आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतें स्व में और तेजी आने की संभावना है, क इसलिए लोग अभी जमकर खरीदारी र कर रहे हैं। वहीं अक्टूबर में चांदी की ब कीमतें भी 10% बढ़ी है और कीमतों क में और तेजी के आसार हैं।


सोने की कीमतों में जारी रहेगी तेजी

पिछले एक महीने में पॉलिश्ड ही रा 35% सस्ता होकर वर्ष 2004 के तें स्तर पर आ गया है। त्योहारी सीजन का उत्साह दीवाली के बाद भी जारी री रहने की उम्मीद है, क्योंकि इसके की बाद विवाह का सीजन शुरू होगा। तों कारोबारियों का कहना है कि देश में करीब 35 लाख शादियां होनी है और लोगों की आय भी बढ़ी है, इससे ग्राहकों का यह उत्साह आगे भी बना रहेगा। लगभग हर ज्वैलर्स के मुंह से यह सुनने को मिल रहा है कि गोल्ड की जल्दी खरीदारी कर लो, क्योंकि सोना बहुत महंगा होने वाला है। कीमतें बढ़ने के भय से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

डायमंड ज्वैलरी के शौकीनों के चेहरे चमके

त्योहारों में डायमंड ज्वैलरी के शौकीनों के चेहरे चमक रहे हैं। बीते साल दशहरा की तुलना में इस साल सर्टिफाइड पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों में भारी गिरावट आई है। एक माह में कीमतें 35% घटी है। और कुछ श्रेणियों के डायमंड की कीमतें 2004 के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। इससे दशहरा में डायमंड की बिक्री करीब 20% बढ़ी है। जानकारों का कहना है कि रूस- यूक्रेन युद्ध, अमरीका और चीन में मंदी और लैब ग्रोन डायमंड की बढती लोकप्रियता के चलते पॉलिश्ड हीरे की कीमतें कम हुई हैं।

चमकेगी चांदी

एमसीएक्स पर 3 अक्टूबर को चांदी की कीमतें 65,666 रुपए प्रति किलो थी 20 अक्टूबर को 73,600 की ऊंचाई और 26 अक्टूबर को 72,000 रुपए के आसपास रही।

सोना खरीदने से क्या फायदा है?

सोने में निवेश के फायदे और नुकसान। सोना अक्सर आपके पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए और अनिश्चितता के समय में एक सुरक्षित-संपत्ति के रूप में एक मजबूत संपत्ति माना जाता है। कीमती धातु आर्थिक अनिश्चितता और मंदी के दौर में, साथ ही जब मुद्रास्फीति अधिक हो, आकर्षक हो सकती है।
ये भी पढें- Gold खरीदने के लिए अब इस खास ऐप का करें इस्तेमाल, सोने की शुद्धता की भी कर पाएंगे पहचान

Tags

Share this story