Dirty Railway Stations: छि-छि! इन शहरों में हैं सबसे गंदे रेलवे स्टेशन, एक बार जाकर घिना जाएगा मन

 
Dirty Railway Stations: छि-छि! इन शहरों में हैं सबसे गंदे रेलवे स्टेशन, एक बार जाकर घिना जाएगा मन

Dirty Railway Stations: बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन ये दो ऐसी जगह हैं जहां पर हर कोई जाता है चाहे वो गरीब हो या फिर अमीर. साफ सुधरे और गंदे ये दोनों प्रकार के रेलवे स्टेशन सबने ही देखे होंगे लेकिन इस बारे में आपको जरा भी जानकारी नहीं होगी कि आखिर ऐसे कौन से शहरों के रेलवे स्टेशन हैं जहां पर सबसे ज्यादा गंदगी है और इन पर जगहों पर एक बार जाने के बाद आप शायद दोबारा जाएंगे भी नहीं क्योंकि यहां पर लोगों को सबसे ज्यादा घिन आती है...

1. सदर बाज़ार (Delhi Sadar Bazar)

सबसे बात करते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली के सदर बाज़ार रेलवे स्टेशन की जो कि सबसे गंदे स्टेशन में आता है, क्योंकि यहां पर सबसे अधिक गंदगी रहती है. रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार यहां कचरे की समस्या या भी ड्रेनेज की समस्या हमेशा रहती है, जिसके कारण यहां गंदगी फैली रहती है.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

2. शाहगंज रेलवे स्टेशन (Shahganj Railway Station)

वहीं उत्तर प्रदेश में भी कई सारे रेलवे स्टेशन हैं जहां पर बेशुमार गंदगी है, लेकिन क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (रेलवे मिनिस्ट्री) एक खबर में शाहगंज रेलवे स्टेशन सबसे गंदे स्टेशन हैं. इसके अलावा यूपी का मथुरा स्टेशन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन सबसे गंदे स्टेशनों में आता है.

3. पेरुनगलाथुर रेवले स्टेशन (Perungalathur Railway Station)

तमिलनाडु शहर में स्थित पेरुनगलाथुर रेलवे स्टेशन सबसे गंदे और घिनौने रेलवे स्टेशनों में काउंट किया जाता है. रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार पेरुनगलाथुर भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में से एक है. प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन की पटरी तक गंदगी फैली रहती है, जिसके कारण स्थानीय लोग भी सफ़र करने से दूरी बनाते हैं.

4. ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन (Ottappalam Railway Station) 

वहीं दक्षिण-भारत में स्थित ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन भी सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में एक है. रेलवे स्टेशन किसी और राज्य में नहीं बल्कि केरल में मौजूद है. भारतीय रेलवे के रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार यह सबसे गंदे स्टेशन में से एक में गिना जाता है.

ये भी पढ़ें: सरसों के तेल ग्राहकों की यूपी में हुई मौज! शादियों के सीजन में मिल रहा इतना मुनाफा

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story