petrol pump facilities: क्या आपको पेट्रोल पंप पर ये 6 सुविधाएं मिलती हैं बिल्कुल मुफ्त,जानें नियम

 
petrol pump facilities: क्या आपको पेट्रोल पंप पर ये 6 सुविधाएं मिलती हैं बिल्कुल मुफ्त,जानें नियम

petrol pump facilities : जब हम फ्यूल लेने किसी फ्यूल पंप पर जाते हैं. तो कुछ सुविधाएं उस पंप पर होना अनिवार्य है. ये सारी सुविधाएं एकदम निशुल्क होती हैं. लेकिन अक्सर बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता. तो आइए हम आपको बताते हैं उन सुविधाओं के बारे में जिन्हें लाइसेंस देने के दौरान लिखा जाता है और यह बताया जाता है कि अगर वे इन सुविधाओं का लाभ नागरिकों को नहीं उठाने देंगे तो उनकी लाइसेंस रद्द कर दी जाएगा. कुल मिलाकर बात तो यही समझ में आ रही है कि ये जो सेवाएं हैं, हमारा अधिकार है.

petrol pump facilities: क्या आपको पेट्रोल पंप पर ये 6 सुविधाएं मिलती हैं बिल्कुल मुफ्त,जानें नियम
Image Credit: Pixahive

मुफ्त हवा

हम अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, अगर रास्ते में गाड़ी के पहिए में हवा की कमी हुई, इसके लिए हम इसे चेक करवाते हैं, फिर बाहर वालों को इसके लिए भुगतान भी करतें हैं. लेकिन अगर हम पेट्रोल पंप पर इसे चेक कराकर ठीक करें तो यह निःशुल्क होगा क्योंकि यह हमारा अधिकार है. इस कार्य के लिए यहां एक व्यक्ति हमेशा तैनात रहता है.

WhatsApp Group Join Now

स्वच्छ पेयजल

हम अगर घर के बाहर गए और पानी साथ लेकर नहीं गए तो इसे खरीदने की जरूरत नहीं, पम्प पर इसे बिल्कुल मुफ्त में ले सकते हैं. पेट्रोल पंप के शर्तों में यह लिखा गया है कि यहां जो व्यक्ति हैं, उन्हें पानी पिलाया जाए.

अगर आपको सफर के दौरान शौचालय उपयोग करना है तो इसके लिए आप पेट्रोल पंप पर जाकर शौचालय की सेवा का लाभ ले सकते हैं. अगर वहां का मालिक आपको शौचालय यूज ना करने दे या फिर गंदा रहे तो आप इसके लिए उसके खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं.

फोन कॉल

सफर के दौरान अगर हमें किसी से इमरजेंसी बात करना हो और आपके पास मोबाइल ना हो तो आप एक बार यहां जाकर निःशुल्क कॉल कर सकतें हैं.

प्राईमरी ट्रीटमेंट
 

अगर सफर के दौरान परेशानियां हुई और आपको कहीं चोट लगी तो आप पेट्रोल पंप पर जाकर निःशुल्क मरहम पट्टी और दवाइयां करवा सकते हैं. यहां पर हमेशा फर्स्ट एड बॉक्स मौजूद रहता है और इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं लगेगा. पेट्रोल पंप पर हमेशा प्राईमरी ट्रीटमेंट मौजूद मिलेगा.

फायर सेफ्टी डिवाइस

अगर अगल-बगल या फिर पेट्रोल पंप पर कोई आग जैसी समस्या सामने आए तो इस पर नियंत्रण पाने के लिए उपकरण और रेत की बाल्टी होती है. जिससे आग पर काबू पाया जा सकता है. यहां फायर सेफ्टी डिवाइस मौजूद रहते हैं और इसका उपयोग कहीं भी निःशुल्क किया जा सकता है.

अगर आपको आपके पेट्रोल पंप के अधिकारी ये सारी सेवाएं नहीं दे रहे हैं तो आप इनके लिए कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं, ध्यान रखें ये हमारा अधिकार है. अगर ये खबर आपको अच्छी लगे तो शेयर करें .

ये भी पढ़ें: PAN Card में घर बैठे फोटो या सिग्नेचर में करें तुरंत बदलाव,जानें पूरी प्रक्रिया

Tags

Share this story