Railways क्या ट्रेन की टिकट पर भी देता है सब्सिडी ? जानें इस सवाल का जबाव

 
Railways क्या ट्रेन की टिकट पर भी देता है सब्सिडी ? जानें इस सवाल का जबाव

Indian Railways: भारतीय रेलवे में प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित यात्रा करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं. लोगों द्वारा ट्रैन में यात्रा करने एक मुख्य कारण होता है इसका सस्ता किराया होना लेकिन आपको पता है वास्तव में आप जितना किराया रेलवे (Railways) को देते हैं. वो उसका वास्तविक किराया नहीं होता बल्कि रेलवे आपको किराए में छूट दी जाती है तब जाकर आप सस्ती यात्रा को कर पाते हैं.

ट्रेन से सफर करने के दौरान आपकी यात्रा में आने वाले खर्च का आधे से ज्‍यादा ह‍िस्‍सा रेलवे की ओर से सब्सिडी के तौर पर चुकाया जाता है. 62 हजार करोड़ की दी गई सब्सिडी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि रेलवे की ओर से सभी यात्र‍ियों को सब्सिडी दी जाती है. यह करीब 55 प्रत‍िशत तक होती है. तात्पर्य ये है कि रेलवे की ओर से क‍िसी रूट पर यद‍ि 100 रुपये खर्च क‍िए जाते हैं, तो यात्र‍ियों से इसमें से सिर्फ 45 रुपये ही लिए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Railways क्या ट्रेन की टिकट पर भी देता है सब्सिडी ? जानें इस सवाल का जबाव

उन्होंने यह भी बताया क‍ि पिछले वर्ष रेलवे ने अलग-अलग कैटेगरी के यात्रियों को कुल 62 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है.उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसे दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Railways ने UP -बिहार के यात्रियों को दी शानदार सौगात,होगा ये बड़ा फायदा,जानें

Tags

Share this story