DU Paid Internship: पढ़ाई के साथ करें कमाई! जानें क्या है दिल्ली यूनिवर्सिटी की पेड इंटर्नशिप योजना, स्टूडेंट्स को होंगे कई फायदे

 
DU Paid Internship: पढ़ाई के साथ करें कमाई! जानें क्या है दिल्ली यूनिवर्सिटी की पेड इंटर्नशिप योजना, स्टूडेंट्स को होंगे कई फायदे

DU Paid Internship: दिल्ली विश्वविद्यालय एक नई स्कीम की शुरुआत कर रहा है। इसमें छात्रों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से पेड इंटर्नशिप शुरू की गई है। इसमें नियमित इंटर्न होंगे जिन्हें 5 हजार रुपये प्रति महीना मिलेगा। जबकि समर इंटर्न को 10 हजार रुपये प्रति महीना दिया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के नियमित छात्रों कों वीवीआईएस के लिए आवेदन करने होंगे। जो दस्तावेज जारी हुए हैं उसके मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालयों के विभागों, केंद्रों और संस्थानों की जरूरत के आधार पर पूरे साल भर इंटर्नशिप की सुविधा होगी।

DU Paid Internship: पढ़ाई के साथ करें कमाई! जानें क्या है दिल्ली यूनिवर्सिटी की पेड इंटर्नशिप योजना, स्टूडेंट्स को होंगे कई फायदे
Image credit: wikimedia

छात्रों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। दोनों श्रेणियों में इंटर्न की कुल प्रस्तावित संख्य 200 के आस-पास होगी। डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के ऑफिस को डीयू में वीसीआईएस की फैसिलिटी सौंपी जाएगी। ऑफिसर्स ने बताया है कि कुलपति की मंजूरी के बाद डीएसडब्ल्यू समीक्षा करेंगे। इसके बाद सिफारिश की जाएगी और उसके बाद इंटर्न की संख्या समय-समय पर बदली जा सकती है। अगर आपको इसकी पूरी डिटेल्स चाहिए तो आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार विजिट जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: Railways: वेष्णों देवी जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम से लेकर बुकिंग तक की सारी जानकारी

Tags

Share this story