Aadhaar Card: एक नही कई प्रकार के होते हैं आधार कार्ड, यहां जानें पूरी डिटेल
Aadhaar Card: डिजिटल के इस दौर में आपको कई तरह के फ़ायदे है, तो इसके कई तरह के नुकसान भी है। पिछले कुछ सालों में Aadhaar Card का यूज हमारी जिंदगी में बहुत तेजी से बढ़ गया है। आधार कार्ड में हमारी बायोमेट्रिक जानकारी यानी फिंगरप्रिंट की जानकारी और आखों की पुतलियों की जानकारी दर्ज होती है। ऐसे में यह बाकि सभी डॉक्यूमेंट्स से बेहद अलग हो जाता है।लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कार्ड कितने प्रकार का होता है। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि आधार कार्ड के कितने प्रकार हैं...
Aadhaar Card PVC
यह आधार पीवीसी कार्ड यूआईडीएआई ने पेश किया है। आपको बता दें कि आधार का यह सबसे नया रूप है। पीवीसी आधार कार्ड में डिजिटल रूप के साथ सुरक्षित क्यूआर कोड, फोटोग्राफ और कई सुरक्षा विशेषताएं भी हैं।इसे 50 रुपये की मामूली फीस के साथ वर्चुअल आईडी, आधार नंबर या आधार नामांकन आईडी का उपयोग करके ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
ई-आधार कार्ड
इस आधार कार्ड में केवल आधार के चार अंक ही दिखाई देते हैं। ई-आधार डाटा को सेव करने के लिए यूज होता है। इस आधार कार्ड को फोन में खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है।आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड को अपने मोबाइल में ई-आधार के रूप में डाउनलोड कर सकता है।
M Aadhaar Card
अब कोई भी नागरिक अपने फोन में ऐप डाउनलोड कर के अपने आधार की ई-कॉपी अपने पास रख सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए कोई चार्ज नहीं है।इस ऐप की मदद से जब आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो इस तरह के आधार कार्ड को एम आधार कार्ड कहते है।
आधार लेटर
आपको बता दें कि अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड गायब हो जाए यह खो जाए तो वह व्यक्ति इमरजेंसी में आधार लेटर डाउनलोड कर सकता है। इस आधार लेटर को केवल ओटीपी के जरिए ही डाउनलोड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Aadhar Card- एक ओटीपी से पता चल जाएगा कि आपके आधार कार्ड का मिसयूज हो रहा है या नही,यहां जानें तरीका