E-Marketplace Achievement: एक साल में मिला 1 लाख करोड़ का ऑर्डर, PM Modi ने कर दिया यह ट्वीट
E-Marketplace Achievement: मंदी के इस दौर में भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबरों के आने का सिलसिला फ़िलहाल निरंतर जारी है. कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बताया था कि देश ने पहली बार 400 अरब डॉलर के गुड्स निर्यात का जो लक्ष्य था उसे अब हासिल किया है.
आज उन्होंने जानकारी दी है कि एक साल में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए गए हैं. जीईएम को केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों एवं विभागों की तरफ से की जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए अगस्त, 2016 में शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महज एक साल में यह ऑर्डर हासिल करने पर तारीफ की है.
आपको बताते है क्या है GeM पोर्टल
भारत सरकार (Indian Government) ने भी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, (Gem) नाम का पोर्टल शुरू किया है, ताकि कोई भी व्यक्ति ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म GeM के साथ जुड़कर अपना कारोबार कर सकता है. गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (Government E-Marketplace) एक ऑनलाइन मार्केट है. जिसके जरिए आम लोगों का केंद्र सरकार के साथ जुड़कर कारोबार या व्यापार करने का सपना पूरा होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जीईएम पोर्टल पर एक साल में 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर आए हैं और ये पिछले साल के मुकाबले काफी ज़्यादा बढ़ोतरी के साथ आए है. जीईएम प्लेटफॉर्म पर खासकर 57 प्रतिशत तक के ऑर्डर एमएसएमई सेक्टर से ऑर्डर आ रहे हैं. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने इस साल के वित्त वर्ष के लिए एक लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के ऑर्डर हासिल कर लिए हैं.
कैसे करवाए अपने रजिस्ट्रेशन को फ्री ?
कोई भी विक्रेता जेम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. जीईएम पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको इसकी Official Website जाना होगा.
फिर इस पर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रीएट करे. यूजर आईडी बनाने के बाद जीईएम पर लॉगिन करें. यहां अपने प्रोफाइल पर कार्यालय का पता, बैंक खाता, अनुभव आदि का ब्योरा दे. अपने डैशबोर्ड के कैटलॉग विकल्प में उत्पाद या सेवा चुने, जिन उत्पाद और सेवाओं को आप बेचना चाहते हैं.
यह भी पढ़े: UP Economy: योगी के शपत समारोह में क्यों आ रहे नामी Business Man, 1 ट्रिलियन का किया था वायदा
यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi