E-Shram : E-Shram पोर्टल पर जा रहे है रजिस्ट्रेशन कराने तो ध्यान रखे यह बात, वरना हो जाएगा 2 लाख का नुकसान

 
E-Shram : E-Shram पोर्टल पर जा रहे है रजिस्ट्रेशन कराने तो ध्यान रखे यह बात, वरना हो जाएगा 2 लाख का नुकसान

E-Shram : केंद्र सरकार (Central Government) ने अलग-अलग वर्ग के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) बनाया हुआ है. जिसके तहत लोग केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की सुविधा ले सकते है. अगर किसी को कोई परेशानी या शिकायत करनी हो वह ऑनलाइन पोर्टल पर कर सकता है. भारत सरकार डिजिटल इंडिया (Digital India) की ओर अग्रसर है.

पोर्टल से मिलेगा 2 लाख का फ़ायदा

अगर आप ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (E-Shram Portal Registration) कराने की सोच रहे हैं. भारत सरकार की ओर से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों लोगों को 2 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है. साथ ही साथ हर महीने 500 रुपये की किस्त भी मिलेगी. लेकिन आपको रजिस्ट्रेशन कराते वक्त सावधान रहने की ज़रूरत है. इस दौरान आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

किन लोगों से है सचेत रहने की ज़रूरत

E-Shram Portal (ई-श्रम पोर्टल) को लेकर कई तरह के फ्रॉड सामने आ रहे हैं. तो पीआईबी फ़ैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (Official Twitter Handle) पर लिखा है कि आप इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर ही विजिट करें. इसके अलावा किसी और लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने से बचे.

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1503253964212809728?s=20&t=a47qHMhPnEAIeWJ9tEUcKA

PIB Fact Check ने दिया बयान

पीआईबी फ़ैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर पंजीकरण के दौरान धोखेबाजों से सावधान रहें. ताकि आपके नाम से कोई और इसका मिस यूज ना करें. इसलिए आप पंजीकरण के लिए e-Shram के आधिकारिक पोर्टल पर ही जा कर ही रजिस्ट्रेशन करवाए.

ई-श्रम किन लोगों के लिए होता है ?

यह एक राष्ट्रीय डेटाबेस है जो केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) द्वारा चलाया जाता है. इसमें देश भर में असंगठित मजदूर के लिए समाज कल्याण की योजनाओं को बेहतर और आसान तरीके से लागू करने में मदद करता है. जिससे मज़दूर वर्ग को आर्थिक रूप से मदद मिलती है.

ई-श्रम को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप इसकी Official Website पर जाए :-

आपको बताते देते है की ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपको कोई पैसे नही देने होंगे? ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना एक दम फ्री है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. आपको अगर अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप टोल फ्री नंबर 14434 पर कॉल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: PM Aawas Yojna- अभी तक पीएम आवास योजना की सब्सिडी नही मिली तो यहां करें शिकायत

यह भी देखें: Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख 

https://youtu.be/0hwrkn6U-OU

Tags

Share this story