मस्क ने फिर बदला Twitter का Logo, डॉगी की जगह नीली चिड़िया की वापसी
Twitter Logo Change: दुनिया के दूसरे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लोगो को फिर से बदल दिया है। उन्होंने तीन दिन पहले नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग को लोगो बनाया था, हालांकि ये बदलाव केवल वेब वर्जन पर किया था, ऐप पर नहीं। अब नीली चिड़िया वाला लोगो फिर से वापस लाया गया है। वेब और ऐप दोनों पर ये लोगो नजर आ रहा है। लोगो में बदलाव के बाद क्रिप्टोकरंसी डॉजकॉइन में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही हैं।
क्या था ट्विटर का लोगो DOGE?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैकसन पालमर ने 2013 में बिटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरंसी का मजाक उड़ाने के लिए डॉजकॉइन की शुरुआत की थी। मस्क कई मौकों पर इसे अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरंसी बता चुके हैं। मस्क ने डॉजकॉइन के सपोर्ट में फरवरी 2022 में कई ट्वीट किए थे।
ट्विटर ने 4.2 लाख लेगेसी वेरिफाइड यूजर्स को किया अनफॉलो
ट्विटर ने कुछ समय पहले ही जानकारी दी थी कि 1 अप्रैल से ट्विटर पर लेगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम बंद किया जाएगा। इसके तहत जारी किए गए लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक/चेकमार्क को भी सभी लेगेसी वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स से वापस लिया जाएगा। ट्विटर अब तक करीब 4.20 लाख लेगेसी वेरिफाइड यूजर्स को फॉलो करता था, पर अब सभी को अनफॉलो कर दिया है।
Twitter Blue Tick में चुके हैं बदलाव मालिक मस्क
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीटर को खरीदा है और चौंकाने वाले बदलाव करते जा रहे हैं। Twitter Blue Tick में बदलाव उन्होंने सबसे पहले किया। जितने भी लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट होंगे उनके ब्लू टिक को हटा दिया, हालांकि यदि ये फ्री ब्लू टिक वाले पैसे देकर ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका ब्लू टिक बना रहेगा लेकिन लिगेली वेरिफाइड का टैग हट जाएगा। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से हुई। लिगेसी वेरिफिकेशन के तहत पत्रकारों, मीडिया हाउस, सेलेब्रिटीज को फ्री में ब्लू टिक दिया गया है।
भारत में कीमत 900 रूपए
भारत में ट्विटर ब्लू के मोबाइल प्लान की कीमत 900 रुपये है और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये का शुल्क लगाया गया है। ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक कंपनी का सबसे पुराना और पहला वेरिफिकेश मॉडल है। इसके तहत सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार , एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट वेरिफाई किए जाते थे, लेकिन एलन मस्क अब इसे बंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : IRCTC Tatkal Ticket: अब ट्रेन की तत्काल टिकट चुटकियों में होगी बुक, तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, करना होगा ये काम