EPFO Account: खाते में चाहते हैं पूरा ब्याज तो आज ही कर लें ये काम

  
EPFO Account: खाते में चाहते हैं पूरा ब्याज तो आज ही कर लें ये काम

EPFO Account: ईपीएफओ जल्द खाताधारकों के अकाउंट में सालाना ब्याज राशि जमा करने वाला है। जल्दी ईपीएफओ की ओर से खाताधारकों को यह खुशखबरी मिलने वाले है।खबर है कि जल्द ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है। इससे करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होने वाला है। 

भारत सरकार पहले ही पीएफ कर्मचारियों के लिए 8.15 फीसदी ब्याज पीएफ ब्याज की घोषणा कर चुकी है। पीएफ का ब्याज तय होने के बाद से अधिकतर सभी नौकरी पेशा इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि पीएफ का ब्याज उनके खाते में जल्द आएगा। हालांकि खाताधारकों को अगर पूरा ब्याज चाहिए तो उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा वरना उन्हें ब्याज की राशि में नुकसान हो सकता है।

अपने सभी खातों को करें मर्ज

दरअसल, वर्तमान में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी तेजी से नौकरी बदल लेते है। नई नौकरी ज्वाइन करने के बाद कर्मचारी अपने पुराने यूएएन से ही नई कंपनी में पीएफ अकाउंट खुलवा लेते हैं। ऐसे में नई कंपनी का पीएफ का पैसा खाते में आता रहता है और पुराने पीएफ खाते में पैसा आना बंद हो जाता है।यदि आप पुराने अकाउंट का पैसा नए खाते में मर्ज नहीं कराते है तो आपको ब्याज की राशि पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में यदि अगर आपको पीएफ अकाउंट में मौजूद राशि पर ज्यादा ब्याज चाहिए तो आपको सभी खातों को मर्ज करना चाहिए।

EPFO Account को ऐसे करें मर्ज

सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।इसके बाद सर्विस टैब में जाकर वन एम्पलाई वन इपीएफ अकाउंट पर क्लिक करें।जिससे ईपीएफ अकाउंट को मर्ज करने के लिए एक फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा जो आपके ईपीएफ खाते से लिंक है।

इसके बाद यूएएन यानी यूनिफार्म अकाउंट नंबर और मौजूदा ईमेल (member)आईडी डालनी होगी।सारी जानकारी डाल देंने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपका पुराना पीएफ अकाउंट दिखने लगेगा।इसके बाद आप पुराने पीएफ अकाउंट को दर्ज करें, डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट करें।इस तरह आपकी दोनों पीएफ अकाउंट को मर्ज करने की रिक्वेस्ट पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: EPFO- सरकार इस दिन डालेगी ब्याज का पैसा,यहां जाने कैसे कर सकते हैं घर बैठे चेक

Share this story

Around The Web

अभी अभी