EPFO Interest: सरकार इस दिन डालेगी खाते में ब्याज की रकम,जानें कर्मचारियों के अकाउंट में कितने आयेंगे पैसे
EPFO: पीएफ खाताधारक (ईपीएफओ) हैं तो आपके आज हम एक अच्छी खबर के बारे में बताने वाले हैं। आपको बता दें कि जल्द ही पीएफ खाते में PF के पैसे आने वाले हैं. खबर है कि 15 जुलाई तक ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है. इससे करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होने वाला है। भारत सरकार पहले ही पीएफ कर्मचारियों के लिए 8.1 फीसदी ब्याज पीएफ ब्याज की घोषणा कर चुकी है। पीएफ का ब्याज तय होने के बाद से अधिकतर सभी नौकरी पेशा इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि पीएफ का ब्याज उनके खाते में जल्द आएगा। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो ईपीएफओ पीएफ पर ब्याज)(EPFO Interest) 30 सितंबर तक पीएफ खाते में डाल सकता है। हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
EPFO
इपीएफओ ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय की है, यह पिछले 10 साल में सबसे कम ब्याज है. सरकार के इस फैसले से इपीएफओ के करीब 6 करोड़ लोगों को झटका लगा है। पिछले इपीएफओ में पीएफ पर 8.5% ब्याज मिल रहा था।2018-19 में इपीएओ ने 8.65% ब्याज दिया था. वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 8.5% ब्याज दिया था जबकि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में भी 8.5% ही ब्याज मिला था।
खाते में आएगा इतना EPFO Interest:
पीएफ कर्मचारियों के अकाउंट में मोटी रकम आएगी, जिसे लोग मालामाल होने का सपना पूरा कर सकते हैं। अगर कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में 10 लाख रुपये पड़े हैं तो फिर आपको 8.1 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से कुल 81,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना बैलेंस
पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। इस साइट पर जाने के बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। ऐसा करने पर आपको पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां दिखने लगेंगी। यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी। इसे सेलेक्ट करेंगे तो आपको E-Passbook पर अपना पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा।
यह भी पढ़ें: INCOME TAX RETURN- आईटीआर फाइल करने से पहले तैयार रखें ये कागजात वरना आ जाएगा नोटीस