EPFO: अब 1 घंटे में आपके PF का पैसा सीधे आपके बैंक खाते में, जानिए प्रोसेस
Employees' Provident Fund Organisation : एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) का महत्व कोरोना बीमारी से बढ़ चुका है। क्योंकि कोरोनावायरस ने पैसों की अहमियत बता दी।
इसके बाद से सरकार ने भी रुपए बचत को लेकर कई तरह के नियम बनाएं। इंसान भी अपने पैसों को खर्च करने की वजह बचत पर फोकस करते हैं। इसी बचत के क्रम का सबसे खूबसूरत उदाहरण पीएफ है।
लेकिन पीएफ के पैसे निकालने की समस्या बहुत ज्यादा होती है। मतलब अगर आपके पास तुरंत पैसे की जरूरत हो तो पीएफ के अकाउंट के पैसों को निकालने के लिए तीन-चार दिन का वक्त लग जाता है।
अब सरकार ने जरूरत के वक्त पीएफ के पैसों को तुरंत निकालने के संदर्भ में कुछ नए नियम की शुरुआत की है।नियमानुसार कोई भी व्यक्ति एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड में से एक लाख रूपये एडवांस निकाल सकते हैं। आइए जानते है की कैसे ऑनलाइन प्रक्रिया से पैसा निकाला जा सकता है -
पीएफ का पैसा कैसे निकाले
* epfindia.gov.in पर लॉगिन करें
*फिर वेबसाइट के Home page के दाहिनी तरफ
ऑनलाइन एडवांस क्लेम ऑप्शन पर क्लिक करें।
*वहां फिर ऑनलाइन सर्विस पर जाकर क्लेम फॉर्म -31, 19, 10C और 10D को सावधानी से भरें।
*फॉर्म भरने के बाद बैंक खाते के 4 डिजिट से वेरीफाई करें।
*वेरीफाइड के बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें।
*वहां पीएफ एडवांस को चुने और पैसा निकालने के कारण पर क्लिक कर दें।
*वहां चेक भर के स्कैन कॉपी को अपलोड करें
*जहां आवेदक का पूरा पता होना चाहिए। साथ ही गेट आधार ओटीपी पर क्लिक कर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड का ओटीपी भरें।
*ओटीपी दर्ज कर क्लिक करने के बाद आपका क्लेम फाइल हो जाएगा और 1 घंटे में आपका पीएफ का पैसा आपके खाते में आ जाएगा।