EPFO: पीएफ का रुपया ट्रांसफर करना है बेहद आसान , बस करना होगा ये काम

 
EPFO: पीएफ का रुपया ट्रांसफर करना है बेहद आसान , बस करना होगा ये काम

आजकल अधिकतर प्राइवेट कंपनियों द्वारा अपने एम्पलॉइज को सैलरी के साथ ही पीएफ यानि प्रॉविडेंट फंड (EPF or PF) की सुविधा प्रदान की जाती है. ऐसे में जब कोई इंप्लॉइ एक कंपनी को छोड़कर किसी दूसरी जगह नौकरी करने लगता है तो उसका पीएफ एकाउंट भी बदल जाता है. इस प्रकार एक से ज्यादा बार नौकरी बदलने वाले इम्प्लॉइज को अपना पीएफ एकाउंट संभालना मुश्किल हो जाता है. लेकिन फिलहाल अब यह सुविधा भी मौजूद है जिसमें इंप्लॉइज अपने पुराने पीएफ खातों का रुपया नए पीएफ खातों में ट्रांसफर कर सकते हैं.

ईपीएफओ यानि कर्मचारी भविष्य संगठन निधि द्वारा कर्मचारियों का पीएफ फंड आसानी से ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. इस सुविधा में आप घर बैठे ही अपने पीएफ एकांउट का रुपए दूसरे पीएफ एकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में इपीएफओ (EPFO) आपको सहायता प्रदान करता है.

WhatsApp Group Join Now

पीएफ फंड (Provident fund) ट्रांसफर करने के लिए अपनाएं यह प्रक्रिया:-

  1. सबसे पहले ईपीएफओ के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ में जाएं व वहां जाकर यूएन (UAN) तथा पासवर्ड से लॉग इन करें.
  2. इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर जाकर, वन मेंबर वन ईपीएफ एकाउंट (Transfer Request) पर विकल्प पर क्लिक करें.
  3. वर्तमान समय के पीएफ एकाउंट और निजी जानकारियों को वेरफाइ करें.
  4. इस प्रक्रिया के बाद आप गेट डिटेल्स पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके पिछली कंपनी की पीएफ खाते का पूरा विवरण प्रदर्शित होता है.
  5. अपने इस फॉर्म के वेरीफिकेशन के लिए पहले के या वर्तमान के किसी नियुक्ता को चुनें.
  6. इसके बाद अंत में अपने यूएन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए गेट ओटीपी पर क्लिक करें. ओटीपी मिलने के बाद दर्ज करते ही आप सबमिट पर क्लिक कर दें.

आपको बता दें, इस प्रक्रिया के बाद आपकी लिखित कंपनी को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने का रिक्वेस्ट मैसेज प्राप्त हो जाएगा. जिसके बाद तीन में यह कार्य पूर्ण होगा. इसके पहले चरण में, कंपनी रुपए ट्रांसफर करेगी फिर ईपीएफओ का फील्ड ऑफिसर इस रिक्वेस्ट को वेरिफाइ करेगा. इस वेरीफिकेशन के बाद आपका पैसा ट्रांसफर हो जाता है. अपने फार्म का स्टेटस आप ट्रैक क्लेम स्टेटस पर चेक कर सकते हैं.

Tags

Share this story