EPFO: पीएफ खाते से भी कर सकते हैं एलआईसी प्रीमियम का भुगतान, इस तरह मिलती है सुविधा

 
EPFO: पीएफ खाते से भी कर सकते हैं एलआईसी प्रीमियम का भुगतान, इस तरह मिलती है सुविधा

समय से अगर प्रीमियम ना भरा जाए तो जीवन बीमा पॉलिसी का बीमा कवर खत्म होने का खतरा रहता है ,जिससे क्लेम मिलने में भी परेशानी आ सकती है। वैसे इपीएफ यानी कर्मचारी भविष्य निधि खाते से भी प्रीमियम भर सकते हैं अगर हमारे पास भारतीय जीवन बीमा( एलआईसी) की पॉलिसी है तो वैसे ईपीएफ ने अपनी कुछ शर्तों के साथ इसकी सुविधा दे रखी है।

टैक्स सलाहकार के.सी.गोदुका के अनुसार जीवन बीमा पॉलिसी और ईपीएफ दोनों ही बहुत अहम हैं। निवेश पर इन दोनों में धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है। ऐसे में बहुत मुश्किल वक्त में ही ईपीएफ से एलआईसी का प्रीमियम भरने का निर्णय लेना चाहिए

https://twitter.com/socialepfo/status/1467003229733113858?t=Tsf4VNijr__cqhVKPcrWwA&s=19

इसकी सुविधाएं निम्न है

WhatsApp Group Join Now

सबसे पहली शर्त यह है कि आपके ईपीएफ खाते में कम से कम एलआईसी के दो साल के प्रीमियम के बराबर राशि होनी चाहिए। बाद में आपको ईपीएफ और एलआईसी पॉलिसी नंबर को लिंक कराना भी होता है। इसके लिए ईपीएफओ को फॉर्म 14 भरकर देना होता है।

यह एक तरह का अनुमति पत्र है जिसमें आपकी ओर से ईपीएफओ को एलआईसी का प्रीमियम भरने की सहमति दी जाती है। इसके बाद एलआईसी प्रीमियम तय समय पर आपके ईपीएफ खाते से कट जाता है।

https://youtu.be/JbkLTIjJuHk

ये भी पढ़ें: EPFO: अब 1 घंटे में आपके PF का पैसा सीधे आपके बैंक खाते में, जानिए प्रोसेस

Tags

Share this story