Farmer Schemes : सरकार की तरफ से किसानों को अनेकों योजनाओं (Farmer Schemes) के माध्यम से कई प्रकार से आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा किसानों को रियायती दर पर बीज, खाद व अन्य कृषि उपकरण सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाते हैं. अधिकांश किसानों को सरकार की इन योजनाओं के बारे में पता नहीं होता है. इसलिए वे इनका लाभ नहीं ले पाते हैं. आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को सरकार की उन योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे जो उनके बेहद काम की है और उन योजनाओं से उन्हें काफी लाभ होगा. हम अपनी इस पोस्ट में ये भी बताएंगे की कैसे किसान इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
ये हैं किसानों के काम की 3 योजनाएं-
- पीएम मानधन योजना
- जनधन खाता योजना
- पीएम कृषि यंत्र योजना
पीएम मानधन योजना
पीएम मानधन योजना का लाभ पीएम किसान योजना में पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा. इसलिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए भी आपको पीएम किसान योजना में पंजीकरण करना होगा. इस योजना में नाम मात्र का प्रीमियम लिया जाता है. इस योजना की खास बात ये हैं कि जितना प्रीमियम किसान अपनी ओर से भरता है उतना ही प्रीमियम सरकार अपनी ओर से जमा कराती है. माना किसान 100 रुपए प्रीमियम जमा कराता है तो सरकार भी 100 रुपए देगी। इस तरह कुल प्रीमियम किसान के नाम से 200 रुपए जमा होगा. इस योजना का लाभ किसान को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन के रूप में मिलेगा. इस योजना के माध्यम से किसान को 3 हजार रुपए प्रतिमाह बतौर पेंशन दी जाएगी. इस तरह किसान को वृद्धावस्था में हर साल 36 हजार रुपए की राशि इस योजना में प्रदान की जाएगी.
पीएम जनधन खाता
पीएम जनधन खाता से किसानों को काफी लाभ होता है. हालांकि जनधन खाता कोई भी खुलवा सकता है. जनधन खाते की खास बात ये हैं कि इस खाते में सबसे पहले सरकारी योजनाओं का पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना में खाता किसी भी सहाकारी बैंक में खोला जा सकता है. जब आप खाता खोल लेते हैं और अगले छह महीनों के लिए इसे सही से संचालित रखते हैं तो आपको 5 हजार रुपए की क्रेडिट सुविधा प्रदान की जाती है. इस खाते के साथ ही दो योजनाओं का लाभ मिलेगा जिसमें प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना. इसके लिए आपको मामूली प्रीमियम जमा करना होता है. इसी के साथ इस योजना में डेबिड कार्ड प्रदान किया जाता है. इसमें केवल 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलता है.
पीएम कृषि यंत्र योजना
पीएम कृषि यंत्र योजना के जरिये किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैया कराए जाते हैं। यह सब्सिडी अलग-अलग राज्यों में वहां के नियमानुसार प्रदान की जाती है. इसके लिए समय -समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते है. किसान भाई इस योजना में सब्सिडी का लाभ प्राप्त करन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार से 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. कृषि व बागवानी यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन की किसान अपने निकटम कृषि विभाग या बागवानी विभाग से संपर्क कर सकते हैं. किसानों के हित के लिए इस जानकारी को शेयर करें.
ये भी पढ़ें : सावधान : IRCTC ने यात्रियों को दी चेतावनी, रिफंड पाने के लिए कभी ना करें ये गलती,नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान