अब FASTag की जरूरत खत्म! सरकार ला रही ये अच्छा सा नियम, वाहन चालकों को होगा इन दो चीजों का तगड़ा फायदा

 
अब FASTag की जरूरत खत्म! सरकार ला रही ये अच्छा सा नियम, वाहन चालकों को होगा इन दो चीजों का तगड़ा फायदा

Toll Tax New Guideline: टोल टैक्स या फास्टैग (FASTag) के कारण आप राष्ट्रीय राजमार्गों पर परेशान हो जाते हैं तो चिंता न करें क्योंकि वाहन चालकों को राहत देने के लिए सरकार अब टोल जमा करने का एक नया नियम लेकर आ रही है, जिससे लोगों के समय की बचत होगी. साथ ही वाहन चालकों को टोल टैक्स पर खड़े होकर अपना पेट्रोल या डीजल नहीं फूंकना पड़ेगा. टोल जमा करना होगा लेकिन बिना रुके और समय बर्बाद किए हुए तो चलिए जानते हैं इस नियम के बारे में...

दरअसल, सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) कैमरा नामक एक नए GPS-आधारित टोल सिस्टम के जरिए वाहनों से टोल वसूलेगी. पहले वाहन की लाइसेंस प्लेट को जीपीएस पढ़ेगा फिर वाहन मालिक के बैंक खाते से टोल का पैसा कट हो जाएगा. प्रवेश और निकास स्थानों पर सिस्टम द्वारा एएनपीआर कैमरे पासिंग वाहनों की लाइसेंस प्लेट की तस्वीरें क्लिक करने के लिए लगाए जाएंगे, जो कि आपके सफर को बिना रुके चलने देंगे.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

ऐसे देना पड़ेगा टोल टैक्स

जीपीएस जैसे ही आपकी नंबर प्लेट स्कैन करेगा वैसे ही टोल की राशि आपके खाते से कट जाएगी. अभी तक ऐसा होता आ रहा है कि प्रति 60 किलोमीटर का आपने सफर किया हो या ना किया हो लेकिन टोल आपसे पूरा लगता था लेकिन अब नए नियम में जीपीएस सिस्टम लागू होने से अगर आपने 30 किलोमीटर का सफर तय किया है तो आपसे उतना ही टैक्स लगेगा, इससे आपके अधिक पैसे नहीं खर्च होंगे.

नियम बदलने से वाहन चालकों को होगा फायदा

सरकार का मानना है कि ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और IIM कलकत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक टोल नाकों पर गाड़ियों के खड़े रहने से करीब 1 लाख करोड़ रुपए का तेल बर्बाद होता है. साथ ही टोल प्लाजा पर जाम भी लग जाता है जिससे गाड़ियों के वक्त पर न पहुंचने से हर साल करीब 45 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होता है, यानी कुल मिलाकर टोल नाकों की वजह से देश को 1 लाख 45 हजार करोड़ का नुकसान होता है. इसलिए इस जीपीएस सिस्टम को लागू करने का प्लान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शुरू करें खुद का बिजनेस, सरकार देगी फ्री ट्रेनिंग, मिलेगी इतनी सहायता राशि

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story