छोटी बचतों में अब नहीं घटेंगी ब्याज दरें, सरकार ने बीते शाम लिया गया फैसला लिया वापस

 
छोटी बचतों में अब नहीं घटेंगी ब्याज दरें, सरकार ने बीते शाम लिया गया फैसला लिया वापस

सरकार ने जो कल बीते शाम जो छोटी बचतों पर ब्याज दरें घटाने का फैसला लिया था उसे आज वापिस ले लिया गया है. अब सभी छोटी बचतों पर पुरानी यानी 2020-21 की दरें ही लागू होंगी. गौरतलब है कल सरकार ने छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती करके आम लोगों को बड़ा झटका दिया था.

सरकार ने बचत खातों, पीपीएफ, टर्म डिपॉजिट, आरडी से लेकर बुजुर्गों के लिए बचत योजनाओं तक पर ब्याज दरों में कटौती कर दी थी. कहा गया था कि नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी और 30 जून 2021 तक प्रभावी रहेंगी. हालांकिं, आज सुबह सरकार ने इस फैसले को बदल दिया है.

WhatsApp Group Join Now

इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विट कर बताया कि 2020-21 की बीती तिमाही में जो दरें थी, वहीं दरें अब लागू होंगी. जो ऑर्डर कल पास किये गये थे, उन्हें बदल दिया गया है.

https://twitter.com/nsitharaman/status/1377446641356087297?s=20

ये नई दरें लागू की गई थी, अब पुरानी दरों पर ही ब्याज मिलेगा

कल शाम बचत खातों में जमा राशि पर वार्षिक ब्याज को 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया था. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर अब तक 7.1 फीसदी वार्षिक ब्याज को घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया था. एक साल के लिए जमा राशि पर तिमाही ब्याज दर को 5.5 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी किया गया था. बुजुर्गों को बचत योजनाओं पर अब 7.4 फीसदी की जगह केवल 6.5 फीसदी तिमाही ब्याज देने की घोषणा की गई थी. जिसे सरकार ने कल शाम ये सर्कुलर जारी किया था.

https://twitter.com/ANI/status/1377283516581355520?s=20

ये भी पढ़ें: अगर आप SBI, HDFC और ICICI के खाताधारक हैं तो एक अप्रैल से हो सकती है ये परेशानी

Tags

Share this story