Fixed Deposit Rate: RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें,जानिए प्रमुख बैंकों के FD रेट्स

 
Fixed Deposit Rate: RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें,जानिए प्रमुख बैंकों के FD रेट्स

Fixed Deposit Rate: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने फिक्स्ट डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को भी बढ़ा दिया दिया गया है। एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा लगभग कई बैकों ने किया है। HDFC, PNB, SBI, Kotak समेत इसमें कई बैंकों के नाम शामिल हैं। अगर आपको भी अपने पैसों को इसमें लगाना है तो सभी बैंकों की ब्याज दरें (FD rates Hike) चेक कर लीजिए। उसी हिसाब से आपको बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट को शुरू करना चाहिए। जिस बैंक से आपको फायदा हो वहीं से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।

किस बैंक के क्या हैं Fixed Deposit Rate?

एसबीआई (SBI): 180 दिन से 210 दिनों तक 0.15 प्रतिशत बढ़कर 4.40 प्रतिशत से 4.55 प्रतिशत कर दिया गया है। लगभग दो साल की एफडी पर भी 0.15 प्रतिशत ब्याज को 5.45 प्रतिशत कर दिया गया है।

Fixed Deposit Rate: RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें,जानिए प्रमुख बैंकों के FD रेट्स

एचडीएफसी (HDFC): लगभग 2 साल की एफडी पर 0.15 प्रतिशत ब्याज बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत कर दिया गया है। मतलब 3 साल से 5 साल की एफडी पर 0.40 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत ब्याज हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Fixed Deposit Rate: RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें,जानिए प्रमुख बैंकों के FD रेट्स
credit : twitter.com/ani_digital

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank): लगभग 385 दिन की एफडी पर 0.15 प्रतिशत ब्याज बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत की गई है। 390 दिन से 3 साल की एफडी पर 0.15 प्रतिशत से 5.90 प्रतिशत ब्याज बढ़ाई गई है।

Fixed Deposit Rate: RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें,जानिए प्रमुख बैंकों के FD रेट्स

पंजाब नेशनल बैंक (PNB): 1 साल की एफडी पर 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत ब्याज हो गया है। 1 से 2 साल की एफडी पर 0.15 से 5.5 प्रतिशत ब्याज है। 2 से 3 साल की एफडी पर 0.10 प्रतिशत ब्याज बढ़ाकर 5.60 प्रतिशत ब्याज कर दी गई है।

Fixed Deposit Rate: RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें,जानिए प्रमुख बैंकों के FD रेट्स

केनरा बैंक (Canara Bank): लगभग 269 दिनों की एफडी पर 0.15 प्रतिशथ ब्याज को बढ़ाकर 4.65 प्रतिशत कर दिया गया है। 270 दिनों से 1 साल तक की एफडी पर 0.10 प्रतिशत ब्याज बढ़ाकर 4.65 प्रतिशत कर दिया गया है। 1 साल की एफडी पर 0.20 प्रतिशत ब्याज को बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Bank Rules: बैंक अकाउंट में पैसे नहीं? फिर भी निकाल सकते हैं जरूरत के हिसाब से रकम, जानें क्या है नियम?

Tags

Share this story