LPG Gas Price: होली के मौके पर मार्च के पहले ही दिन जनता को सरकार ने महंगाई का बड़ा झटका दिया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये से ज्यादा बढ़ गए हैं। घरेलू गैस के दाम में 8 महीने बाद बढ़ोतरी की गई है. अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गए हैं.
वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है और इसके दाम में 350 रुपये की भारी भरकम बढ़ोतरी कर दी गई है. 350.50 रुपये महंगा होने के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं.नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं.
घरेलू सिलेंडर पर कोई राहत नहीं
होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये तक का इजाफा किया है. इसके बाद अभी 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 1103 रुपये में, मुंबई में 1102.50 रुपये में, कोलकाता में 1129 रुपये में और चेन्नई में 118.50 रुपये में मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को अब फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें पूरी डिटेल