LIC Pension Plan: एक बार निवेश कर हर महीने उठाएं 20000 रुपया, बुढ़ापा कटेगा खुशी खुशी
भविष्य को ध्यान में रखते हुए अगर आप निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो एलआईसी से सुरक्षित कोई निवेश नहीं हो सकता है। प्राइवेट सेक्टर्स की परेशानियों को देखते हुए रिटायमेंट और बुढ़ापे के लिए अभी से प्लानिंग करना बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे में LIC Pension Plan आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगा। इसमें एक बार में निवेश करने पर आप भविष्य में 20 हजार रुपये प्रति माह प्राप्त कर सकते हैं।
LIC Jeevan Akshay 7 Plan
LIC Jeevan Akshay 7 Plan आपको एकमुश्त भुगतान करने पर हर महीने बदले में गारंटीड 20 हजार रुपये प्रति माह की पेंशन मिलती है। निवेश के समय ही भारतीय जीवन बीमा निगम निवेश के आधार पर यह सुनिश्चित कर देता है कि पॉलिसीधारक को प्रति माह जीवन भर कितनी पेंशन मिलेगी। LIC Pension Plan के तहत आप खुद या फिर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर निवेश कर सकते हैं। जीवन अक्षय (Jeevan Akshay) में एकमुश्त पैसा जमा करने पर आजीवन पेंशन मिलती है।
LIC Jeevan Akshay 7 Plan के लाभ
LIC Jeevan Akshay 7 Plan के तहत आप प्रति माह, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक पेंशन के ऑप्शन को चुन सकते हैं। अगर आपको लोन की जरूरत है तो आप निवेश करने के साथ ही तीन महीने बाद पॉलिसी के एवज में लोन ले सकते हैं।
बता दें कि इसमें आपको कम से कम एक लाख रुपये का निवेश करना होगा। जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। एक लाख रुपये के निवेश पर ही आप वार्षिक 12 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
कितना करना होगा निवेश
एलआईसी की Jeevan Akshay VII पॉलिसी के तहत आपको कुल 10 ऑप्शन दिए जाते हैं, जिसमें से एक में प्रीमियम भरने पर प्रति माह 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। इसमें आप अगर 20 हजार प्रति माह की पेंशन का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो आपको एकमुश्त 40 लाख 72 हजार रुपये का निवेश करना होगा।
जिसके बाद आपको प्रति माह 20 हजार 9 सौ 67 रुपये मिलेंगे। इस पॉलिसी को 35 से 85 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है।
यह भी पढ़ें- Business Idea: रोजाना करनी है 5000 की कमाई तो ये सुनहरा मौका हाथ से जाने ना दें