31 मई तक बैंक का निबटा लें ये काम, नहीं तो 4 लाख का होगा नुकसान, देखें पूरी जानकारी

 
31 मई तक बैंक का निबटा लें ये काम, नहीं तो 4 लाख का होगा नुकसान, देखें पूरी जानकारी

Bank Information: केंद्र सरकार की इन 2 महत्वकांक्षी योजनाओं में अगर आपका नाम शामिल है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर इन योजनाओं में आपने समय से अपना अंशदान जमा नहीं किया तो आपको और आपके परिवार को बड़ा नुकसान हो सकता है. यहां हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Prime Minister's Suraksha Bima Yojana) के बारे में .

आपको बता दें कि इन योजनाओं का फायदा आप बैंक में जाकर स्वयं को पंजीकृत करके प्रीमियम (premium) चुकाकर ले सकते हैं. हर साल इनका 31 May तक रिन्यूअल किया जाता है और इनके रिन्‍यूअल के लिए आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्‍त पैसे होना जरूरी है. रिन्‍यूअल की यह राशि पूर्व के वर्षों में पंजीकृत हो चुके लोगों के अकाउंट से अपने आप कट हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now
31 मई तक बैंक का निबटा लें ये काम, नहीं तो 4 लाख का होगा नुकसान, देखें पूरी जानकारी
Source- Pixabay

12 रुपये में मिलता है दो लाख का भुगतान

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में 18 से 50 साल की उम्र वाले जुड़ सकते हैं. इसके लिए 330 रुपये प्रति वर्ष के भुगतान पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा आपको मिलता है.
इसी तरह Prime Minister's Suraksha Bima Yojana (PMSBY) में 18 वर्ष से 70 वर्ष की उम्र वाले जुड़ सकते हैं. इसके तहत 12 रुपये के भुगतान (payment) पर 2 लाख रुपये का कवर आपको दिया जाता है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत किसी दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु या दिव्यांगता को कवर किया जाता है. दुर्घटना में मौत होने पर बीमा कराने वाले (insured) को 2 लाख रुपये व आंशिक दिव्यांगता (partial disability) के मामले में बीमाधारक को 1 लाख रुपये दिए जाने का इसमें प्रावधान है.इस योजना में हर साल 312 रुपये देने पड़ते हैं.

इस हिसाब से दोनों योजनाओं के लिए आपको 342 रुपये सालाना प्रीमियम 31 मई तक देना पड़ता है. अगर आपके अकाउंट में पर्याप्‍त बैलेंस नहीं है तो आपको बीमा कवर नहीं मिल पाएगा. इस स्थिति में आप 4 लाख रुपये के बीमा कवर से वंचित रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें : PM Kisan: फ्री में घर बैठे तुरंत करें अपनी E-KYC, बचे हैं मात्र 4 दिन, देखें प्रक्रिया

Tags

Share this story