लम्बे समय के बाद करने जा रहे हैं “ट्रेन” की टिकट बुक, तो पहले जान ले नए नियम

 
लम्बे समय के बाद करने जा रहे हैं “ट्रेन” की टिकट बुक, तो पहले जान ले नए नियम

कोरोना महामारी के दौरान अगर आपने लंबे समय तक भारतीय रेल में यात्रा नहीं की हैं और अब आपको ट्रेन से सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। तो इसके लिए आपको भारतीय रेल के नए नियम जान लेने चाहिए। ये नियम उनके लिए नहीं हैं जो नियमित रूप से लगातार भारतीय रेल में यात्रा करते हैं।

अगर आपको कही बाहर जाना हैं और उसके लिए आप भारतीय रेल का उपयोग करना चाहते हैं। तो यह जानकरी आपके लिए ही हैं, दरअसल रेलवे की टिकट आप ऑनलाइन बुक करने जा रहे हैं। तो पहले यह जान ले की अब नियमों ने बदलाव हुआ हैं । इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टुरिज्म कॉर्परेशन (IRCTC) से ऑनलाइन टिकट ख़रीदने वालों के लिए नया नियम बना हैं।

WhatsApp Group Join Now

रेलवे के इस नए नियम के अंतर्गत टिकट बुक करने से पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल का वेरिफ़िकेशन कराना होगा। इसके बाद ही टिकट बुक करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। कोरोना के चलते बदली गई है गाइडलाइंस और नई गाइडलाइंस में रेलवे ने अत्यधिक टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया हैं।

लम्बे समय के बाद करने जा रहे हैं “ट्रेन” की टिकट बुक, तो पहले जान ले नए नियम
Source- Pixabay

रेलवे के लिए ये नया नियम बना हैं:-

नया नियम उनके लिए हैं जो कोरोना संक्रमण की वजह से टिकट बुक नहीं करवा पा रहे हैं। इन यात्रियों को रेलवे के IRCTC पोर्टल से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर और ईमेल वैरिफाई करना होगा, तब उसके बाद ही टिकट इनको टिकट मिल पाएगा।

IRCTC अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के समय उससे पहले जो अकाउंट पोर्टल पर निष्क्रिय थे। उसे सुनिश्चित करने के लिए उनके मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफाई की प्रक्रिया अब शुरू कर दिया गया हई।

इस प्रकार से करा सकते हैं वेरिफ़िकेशन:-

लम्बे समय के बाद करने जा रहे हैं “ट्रेन” की टिकट बुक, तो पहले जान ले नए नियम
Image Credits: Pixahive

रेलवे के IRCTC पोर्टल पर लॉगइन करने पर आपकी वेरिफिकेशन विंडो खुल जाएगी। इस विंडो पर पहले से ही आपको रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। यहां बाई ओर एडिटिंग और दाई ओर वेरिफिकेशन का ऑप्शन होता हैं।

वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुनने पर आपके नंबर पर एक ओटीपी कोड आ जाएगा। ओटीपी डालने के बाद मोबाइल नंबर भी वेरिफाई हो जाएगा। इसी तरह ईमेल के लिए भी वेरिफिकेशन करना होगा। यह ईमेल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई होता रहेगा।

यह भी पढ़े: Tata Sons ने किया एलान – इल्कर आयसी होंगे एयर इंडिया के सीईओ

यह भी देखें:

https://youtu.be/acAW2aHvBZo

Tags

Share this story