Gold and Silver Price: अगर जा रहे हैं सोना खरीदने तो अभी चेक करें रेट, आज से महंगा हुआ गोल्ड और सिल्वर

Gold and Silver Price: आपको बता दें कि आज से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से उछाल आया है कारोबारी हफ्ते की आखिरी दिन शुक्रवार को सोने की कीमत 169 रुपए बढ़कर 58.419 रुपए हो गई है वहीं चांदी की कीमत 332 से बढ़कर 7,350 हो गई है, अगर आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी कुछ समय रुकिए क्योंकि इनकी कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है और अगर आप इस समय सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको हर जगह के रेट बताएंगे। बताएंगे कहां है सबसे सस्ता सोना?
सोने की कीमत
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदे खरीदे, जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 129 रुपये बढ़ गई। आपको बता दें कि सोने की कीमत 58,419 प्रति 10 ग्राम हो गई है. वही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का अनुबंध 129 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 58,419 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जिसमें 13,693 लॉट का कारोबार हुआ है। वही विश्लेषकों ने कहा कि सोना अपनी जगह बनाने के लिए अपने कीमतों में हमेशा वृद्धि करता रहता है, इसी के साथ ही सोने ने अपने कीमतों में एक बार फिर वह भी की है और ऐसे ही हर दिन करता रहता है।
चांदी की कीमत
वहीं, अगर चांदी की बात करें तो शुक्रवार को चांदी की कीमत 332 रुपये बढ़कर 70,350 प्रति किलोग्राम हो गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 332 रुपये या 0.47% बढ़कर 14,713 लॉट में 7,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जबकि विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण प्रतिभागियों द्वारा सकारात्मक घरेलू रुझान था।
कहां सबसे सस्ता गोल्ड
दिल्ली में 10 ग्राम 59,170
जयपुर में 10 ग्राम 59,170
पटना में 10 ग्राम 59,070
कोलकाता में 10 ग्राम 59,020
मुंबई में 10 ग्राम 59,020
बेंगलुरु में 10 ग्राम 59,020
हैदराबाद में 10 ग्राम 59,020
चंडीगढ़ में 59,170
लखनऊ में10 ग्राम 59,170