अप्रैल की शुरुआत में सोना हुआ सस्ता, जानें क्या रह गया भाव
Gold Price Latest: शादियों का सीजन शुरू होने से बाजार में सोने के दाम गिरने लगे हैं. 1 अप्रैल को प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने की दरों में 25 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. 22 कैरेट-सोने की 10 ग्राम की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 43,370 रुपये पर है. 22 कैरेट सोने की दरों के समान, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमतों में 250 रुपये की गिरावट देखी गई. वहीं बुधवार की 44,620 रुपये कीमत के मुकाबले आज यह 44,370 रुपये पर है. चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को 0.70 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट आई है.
दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने के दाम 43,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट सोने के लिए खरीदने के लिए लगभग 47,180 रुपये देने होंगे. वहीं मुंबई में 22 कैरेट पीली धातु की कीमत 43,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने वाले सोने की कीमत 44,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चांदी की दरों में 10 ग्राम की आई मामूली गिरावट
गुरुवार को चांदी की दरों में भी 10 ग्राम की मामूली गिरावट आई, जबकि पिछले दिन यह दर 739 रुपये घटकर 639 रुपये थी. चांदी के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. दरअसल सोने और चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर से अलग-अलग प्रारूप से तय होते हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में 0.28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,713.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं, हालांकि पिछले 30 दिनों में पीली धातु के प्रदर्शन में 0.66 प्रतिशत की गिरावट आई है जो 11.30 अमरीकी डालर के बराबर है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत से चीनी, कपास के आयात पर दी मंज़ूरी, धारा 370 हटने के बाद से बंद था कारोबार