Gold Investment Plan: 4 तरीकों से गोल्ड में निवेश से ज्यादा लाभ कामने का तरीका, जानें बेस्ट प्लान

 
Gold Investment Plan: 4 तरीकों से गोल्ड में निवेश से ज्यादा लाभ कामने का तरीका, जानें बेस्ट प्लान

Gold Investment Plan: गोल्ड हमेशा से ही भारतीय निवेशकों की प्राथमिकता में रहता है। सोने को हमेशा से बेहतर एसेट माना जाता रहा है. पिछले कुछ साल में सोना ) दुनिया भर में निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश के तौर पर सामने आया है. लेकिन, मामला ये भी है कि गोल्ड में किस तरह निवेश करें। पिछले कुछ दिनों में गोल्ड के दामों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि गोल्ड ज्वैलरी खरीदने की जगह उनके विकल्पों में पैसा लगाते हैं तो ज्यादा लाभ होगा क्योंकि ज्वैलरी में मेकिंग चार्ज ही करीब 20 फीसदी तक चला जाता है। जानते हैं अन्य विकल्पों के बारे में

डिजिटल गोल्ड में निवेश

पिछले कुछ वर्षों में यह काफी प्रसिद्ध हुआ है। कई मोबाइल ई-वॉलेट्स, ब्रोकरेज कंपनियों के माध्यम से इसे आसानी से खरीदा या बेचा जा सकता है। डिजिटल गोल्ड की कीमत भी फिजिकल गोल्ड के बाजार भाव के आधार पर तय होती है। इस पर न मेकिंग चार्ज और न ही कोई स्टोरेज फीस देना पड़ता है।।

WhatsApp Group Join Now

गोल्ड ईटीएफ

ऐसे म्यूचुअल फंड जो घरेलू बाजार में सोने में निवेश करते हैं, उनमें भी निवेश किया जाता है। उसे ही ईटीएफ कहते हैं। ये ईटीएफ स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते हैं. जोकि काफी सुरक्षित माध्यम हैं। यहां रिटर्न भी अच्छा मिलता है। गोल्ड ईटीएफ का एक यूनिट 1 ग्राम के बराबर है। कोई ग्राहक चाहता है तो एक यनिट भी खरीद सकता है।

गोल्ड म्यूचुअल फंड

ये गोल्ड ईटीएफ से अलग हैं। ये सीधे फिजिकल गोल्ड में निवेश नहीं करते हैं। लेकिन गोल्ड, असेट से जुड़ी कंपनियों या फंड में निवेश करते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

यह गोल्ड निवेश में काफीपॉपुलर और सुरक्षित माध्यम है। इसे आरबीआइ जारी करता है। आरबीआइ सरकार के नाम पर ये गोल्ड बॉन्ड जारी करती है। इस पर सालाना ब्याज भी मिलता है। इसे गोल्ड के वजन के आधार पर खरीदते हैं और आठ सालों का टर्म है, लेकिन आप. सकते हैं और इस पर टीडीएस भी नहीं भरना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

Tags

Share this story