Gold Price: रक्षाबंधन से पहले इतना सस्ता हुआ सोना, 1 तोला खरीदें बस इतने कम दाम में

Gold Price: पूरे देश भर में इन दोनों मानसून बारिश का दौर तो चल ही रहा है जिससे सर्राफा बाजारों में ग्राहकों को काफी ज्यादा नुकसान सहना भी पड़ा है और पूरा बाजार सुनसान पड़ा हुआ है। दूसरी ओर अगस्त के आखिर में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है, जिस पर बाजार गुलजार रहते हैं भाई अपनी बहन को कई तरह के गिफ्ट देते हैं। जहां सोने की खूब ज्यादा बिक्री भी होती है अगर आप अब सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बिल्कुल भी डर ना करें क्योंकि गोल्ड काफी सस्ता बिक रहा है अगर आपने जल्द ही सोना नहीं खरीदा तो फिर आप पछता सकते हैं। जी हां जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में सोने के रेट काफी ज्यादा बढ़ सकते हैं, जो हर किसी के पूरे होश उड़ा देंगे भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सत्ता के आखिरी दिन सोना और चांदी बहुत ही ज्यादा सस्ता होने वाला है, सोने की कीमत 58 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार हो जाएगी।
सोने की कीमत
आपको बता दे की देश के सराफा बाजार में अगर आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो आपको अफसोस करना पड़ सकता है, सोना अपने हाई लेवल रेट से काफी कम में अभी बिक रहा है, IBJA के अनुसार 24 काह वाला गोल्ड 58435 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है इसके साथ ही 24 काह वाला गोल्ड 53742 रुपए प्रती तोला दर्ज किया गया है। इसके अलावा आपको बता दे की 18 कैरेट सोने का रेट बाजार में 44003 रुपये दर्ज किया गया. और आप 34,322 रुपये में एक तोला 14 कैरेट सोना आसानी से खरीद सकते हैं. वही साथ ही 999 शुद्धता वाली एक किलोग्राम चांदी की कीमत आज 73397 रुपये दर्ज की गई। बता दे की अगर आपने ज्वेलरी की खरीदारी नहीं की है तो कुछ दिन में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं।
मिस्ड कॉल से जानें सोने का रेट
इसके साथ ही अगर आप बाहर नहीं जा पा रहे हैं और आपको सोने का रेट जानना है, तो अब आप घर बैठे सोनी कर रेट जा सकते हैं जी हां देश की सर्राफा बाजारों में आप सोना खरीदने से पहले रेट की जानकारी तो जरूर प्राप्त करते हैं। और करनी भी चाहिए इसीलिए आईबीजेए की तरफ से शनिवार और रविवार के अलावा बाकी सभी दिन रेट जारी किए जाते हैं, आप बहुत आराम से घर में बैठे इस नंबर पर 8955664433 मिस्ड कॉल कर सकते हैं। जहां आपको एक मैसेज दिया जाएगा और उसे मैसेज के जरिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी की सोने का रेट अभी क्या चल रहा है।