Gold Price In Mumbai : सोने के कीमतों में मामूली उछाल, जानें अपने शहर का भाव

 
Gold Price In Mumbai : सोने के कीमतों में मामूली उछाल, जानें अपने शहर का भाव

Gold Rate and Silver Price Today 14 December 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमत 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बनी हुई है। वहीं, चांदी का भाव 61 हजार रुपये के आस-पास पहुंच गया है।

Good Returns वेबसाइट के अनुसार आज 1 ग्राम 24 कैरेट GOLD की कीमत आज ₹4,778 रुपये है, जो कल भी ₹4,778 रुपये थी। । वहीं 10 ग्राम सोने की कीमत आज ₹47,780 रुपये है जो कल भी ₹47,780रुपये थी। मतलब कल की तुलना में आज सोने की कीमत में मामूली कमी आया है।

वहीं विशेषज्ञ की माने तो दुनिया भर में बढ़ती मुद्रास्फीति, ब्याज दरों में वृद्धि पर यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल रिजर्व के उदासीन रुख और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की गिरावट के कारण पीली धातु की कीमत में तेज वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Gold Price In Mumbai : सोने के कीमतों में मामूली उछाल, जानें अपने शहर का भाव
Image credits: Pixabay

अलग-अलग मेट्रो शहरों में भी आज कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। दक्षिण भारत के चेन्नई शहर में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 49,400 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 45,290 रुपये है। भारत की राजधानी DELHI में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 51,560रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 47,260 रूपये है।

मां काली के शहर कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 40,050 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 47,350 रुपये है। वहीं, मायानगरी MUMBAI में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,780 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,780रुपये है।

शहर का नाम 22 कैरट (Carrat) 24 कैरट (Carrat)
दिल्ली (Delhi) ₹47,260 ₹51,560
लखनऊ (Lucknow) ₹45,820 ₹48.720
जयपुर (Jaipur) ₹47,300 ₹49,500
महाराष्ट्र (Maharashtra) ₹46,780 ₹47,780
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ₹46,270 ₹48,580
हरियाणा (Haryana) ₹46,690 ₹49,020
गुजरात (Gujrat) ₹46,280 ₹49,420

ये भी पढ़ें: Gold-Silver Price: इस हफ्ते 837 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने का भी गिरा भाव, जानें कितना कम हुआ गोल्ड-सिल्वर का रेट

Tags

Share this story