Gold Price Today: दिवाली से पहले आज सस्ता हुआ सोना, 45,500 रुपये देकर घर लाएं 10 ग्राम गोल्ड
Gold Price Today: सोने और चांदी के रेट में रोजाना उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है. वहीं त्योहारी सीजन होने के चलते सोने के रेट में तेजी आने की जगह इऩ दिनों लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं आज यानि रविवार को सोनेे के भाव में 190 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है. जबकि पिछले तीन दिनों पर निगाह डालें तो सोने के रेट में कमी देखी जा रही है. वहीं चांदी की बात करें तो इसके रेट में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.
गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि शुक्रवार को 22 कैरट वाला सोना 45,500 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 48,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर हैं. हालांंकि शहरों के रेट अलग-अलग होते हैं. इसके अलावा चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी लेने के लिए आपको आज 64,600 रुपये देने होंगे. दिल्ली, मुंबई, जयपुर और लखनऊ में इसके रेट यही रहते हैं. जबकि चेन्नई, कोयंबटूर औऱ केरल में रेट अधिक रहते हैं.
शहर का नाम | 22 कैरट (Carrat) | 24 कैरट (Carrat) |
---|---|---|
दिल्ली (Delhi) | ₹45,290 | ₹48,600 |
लखनऊ (Lucknow) | ₹46,290 | ₹48,600 |
जयपुर (Jaipur) | ₹45,840 | ₹48,130 |
महाराष्ट्र (Maharashtra) | ₹45,870 | ₹48,160 |
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) | ₹45,870 | ₹48,160 |
हरियाणा (Haryana) | ₹46,290 | ₹48,600 |
गुजरात (Gujrat) | ₹45,840 | ₹48,130 |
चंदीगढ़ (Chandigarh) | ₹46,290 | ₹48,600 |
पश्चिम बंगाल (West Bengal) | ₹46,450 | ₹48,770 |
राजस्थान (Rajasthan) | ₹45,840 | ₹48,130 |
पुणे (Pune) | ₹45,870 | ₹48,160 |
आपको बता दें सोने की कीमत मांग के हिसाब से भी निर्भर रहती है. माना जाता है कि त्योहारों पर जब सोने की मांग बढ़ जाती है तो इसके भाव में भी इजाफा होने की पूरी उम्मीद होती है. लेकिन जब इसका सीजन नहीं होता है और मांग नहीं होती है तो सोने के रेट धड़ाम से नीचे की तरफ गिर जाते हैं.
ऐसे करें सोने के खरे होने की जांच
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.
Viral videos of the week: शोएब मलिक 'जीजा जी' से लेकर पाकिस्तान की सड़कों पर दौड़ रहे शुतुरमुर्ग तक
ये भी पढ़ें: अब ना बेरोजगारी की चिंता ना महंगाई का झंझट, इस बिजनेस से कमा सकते हैं महीने के 1 लाख रुपये