Gold Price Today: 50,000 तक पहुंच सकता है सोना! 1350 रुपये हुआ महंगा, ये हुई कीमत
Gold Price Today: शादियों का सीजन नजदीक आते ही सोने के दाम एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं आज 22 केरट वाले सोने के दाम 45,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं और 24 कैरट वाले सोने के दाम 49,250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं. जबकि अप्रैल की शुरुआत में 22 कैरट वाले सोने के दाम 43,800 और 24 कैरट वाले सोने के दाम 47,790 रुपये प्रति दस ग्राम थे. यानि कि अप्रैल माह में 1350 रुपये सोना मंहगा हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि सोने के दाम एक बार फिर 50,000 तक जा सकते हैं.
चांदी (Silver) के दाम में भी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. आज सुबह चांदी का भाव (Rate) 66,905 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला जबकि 31 मार्च को चांदी का भाव 62862 रुपए प्रति किलोग्राम था. अप्रैल में चांदी 4043 रुपए महंगी हो चुकी है. अप्रैल में 22 तारीख से शादी के सीजन की शुरुआत हो रही है. इसी को देखते हुए दामों में एक बार फिर से उछाल अ सकता है.
वही नई दिल्ली में 22 कैरट वाले सोने के दाम 45,150 और 24 कैरट वाले सोने के दाम 49,250 रुपये प्रति दस ग्राम हैं. मुंबई में 22 कैरट वाले सोने के दाम 44,550 और 24 कैरट वाले सोने के दाम 45,550 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं. आपको बता दें कि सोने के दाम में अब उछाल आने की उम्मीद है. इसलिए अगर आपको सोना खरीदना है तो बिल्कुल भी देर न करें.
ऐसे बढ़ते हैं सोने के दाम
क्रॉस करेंसी हेडविंड्स, कीमती धातु पर भी प्रभाव डाल सकता है. उदाहरण में समझाएं तो डॉलर में तेज उछाल, सोने की कीमतों में गिरावट ला सकता है. भारत में आज सोने की कीमतें, कई कारणों से प्रभावित होती है और कोई भी ऐसा कारण नहीं है जिसका बड़ा प्रभाव पड़. सोने के दाम बढ़ने के लिए कई सारे कारक उत्तरदायी हैं.
ये भी पढ़ें: Reliance Jio ने Airtel से खरीदा अतिरिक्त स्पेक्ट्रम, जियो कस्टमर्स को जल्द मिलेगा फायदा